जुबान के साथ कर्म का भी ऐहतराम हो | जुबान का अर्थ
Meaning of Committed Word | Definition of Committed Word | Juban Ki Paribhasha
Commitment should also be respectful
| जुबान के साथ कर्म का भी ऐहतराम हो |
हँसी वक़्त था,
अपने रसूल की असीम नियामतों पर ऐतबार दिखाने का ;
फिर बंट गये व शिकार भी हो गये थे,
जो असर हुआ हम पर ज़ाहिल व मक्कार राजनीति , इमाम व मौलाना के बहकाने का ;
जिम्मा लिया जिसने,
रसूल के असूलों में सज़दा करवाने का ;
अल्लाह को रुसवा व इंसानियत को ही रुला दिया,
अब सिर झुकाना पड़ेगा कौम को उनकी ज़ाहिल भरी करतूतों व कारनामों का ;
अब कौन देगा प्रशंसा पत्र तुम्हारे हमवतन के लिये वफ़ादार होने का,
लगता है तुमको तो शौक है मासूमियत की आड़ में गद्दर मचाने का ;
इल्जाम है तुम पर क़त्ल करवाने रसूल के अपनों का,
तो कभी बिरादरी में काफ़िर कहते हुए खून की नदी बहाने का ;
मानस जनूँ है हमें,
गर्दिश में भी मजलूम व इंसानियत का साथ निभाने का ;
कठिनाई में जी भी लेंगे और मर भी मिटेंगे अपने असूलों की ख़ातिर,
पर यदि कोई यकीन तो दिला दे हमको उनके इंसानियत पर चलने या रसूल ऐ पाक होने का ।
These valuable are views on Meaning of Committed Word | Definition of Committed Word | Juban Ki Paribhasha
जुबान के साथ कर्म का भी ऐहतराम हो | जुबान का अर्थ
Manas Jilay Singh 【 Realistic Thinker 】
Follower – Manas Panth
Purpose – To discharge its role in the promotion of education, equality and self-reliance in social.
Nice