Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Courage | हिम्मत कभी ताकतवर तो कभी अजेय

More articles

हिम्मत कभी ताकतवर | हिम्मत कभी अजेय
Meaning of Courage | Definition of Courage | Himmat Ki Paribhasha

“” हिम्मत कभी ताकतवर, तो कभी अजेय बनाती है ; “”

जीतने की आदत उसकी ही बनी जो ,
डर को पीठ कभी दिखाते नहीं;

आत्मविश्वास जिसमें कूट कूट के भरा वो ,
कभी थक हार कर घर बैठते नहीं;

स्फूर्ति फिर आयेगी हर बार कि तरह,
जिसकी उम्मीद के दामन का साथ कभी टूटेगा नहीं;

आसमान में फिर ऊंची उड़ान भरेंगें जो ,
(पंखों ) खुद की क्षमता पर यकीन को कभी कोई तोड़ेगा  नहीं;

कश्ती तूफानों को चीर आगे फिर बढ़ेगी जो ,
पतवार चलाना मांझी के हाथ कभी छोड़ेंगे नहीं ;

दुर्गम पहाड़ों पर फिर से चढ़ जायेंगे जो ,
पकड़ हाथ की जहां कभी कमजोर होगी नहीं;

मरुस्थल भी पार कर लेंगे मरीचिका में जो ,
पगडंडी के निशान आँखों से कभी ओझल होने देंगे नहीं ;

आंधियाँ बदल न पायेंगी रास्ता कभी तुम्हारा जो,
जमे व सधे कदमों को भटकने कभी दोगे नहीं ;

हरा न पायेगा अजेय प्रतियोगी भी तुमको जो,
कार्य कुशलता, एकाग्रता व परिश्रम कभी कम होने दोगे नहीं ;

These valuable are views on Meaning of Courage | Definition of Courage | Sahas Ki Paribhasha
हिम्मत कभी ताकतवर | हिम्मत कभी अजेय

मानस जिले सिंह [ Realistic Thinker ]
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – समाज में लिंगात्मक भेद को दरकिनार करते हुए समान अवसरों की उपलब्धता का समर्थन करना।

12 COMMENTS

  1. हिम्मत रूपी ताकत जिसमे है वो जग जीता ही है । जिसने हिम्मत नही की उस पर गब्बर का ये डायलॉग बिल्कुल फिट बैठता है की “जो डर गया समझो मर गया” ।

  2. अतिसुंदर व्याख्या

    इसे पढ़ कर संबल मिला

    व प्रेरणादायक उद्धरण है ।।

Leave a Reply to Mohan Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest