Thursday, November 21, 2024

Meaning of Education | शिक्षा मात्र अक्षर ज्ञान नहीं

More articles

शिक्षा मात्र अक्षर ज्ञान नहीं | शिक्षा का अर्थ
Meaning of Education | Definition of Education | Shiksha Ki Paribhasha

| Education is not just Letter Knowledge |
| शिक्षा मात्र अक्षर ज्ञान नहीं |

कौन और किसके लिए शिक्षा की अलख जगाने है आया ,
गलती को तर्क की जाँच व स्वविवेक से गुजरने पर ही हमने हल है पाया ;
विषय के ज्ञान की अनभिज्ञता तो सिर्फ शिक्षा से ही होगी दूर हमारी ,
है दर्ज कहीं पर की मूर्खों के सरदार को बहस का न्योता कभी है आया ;

ज्ञान का मन्दिर भी कभी घर पर ही स्वतः चलकर है आया ,
आत्मकल्याण तो सिर्फ आत्मविश्लेषण के द्वार खोलने से ही प्राप्त है पाया ,
आत्मज्ञान ही उसका एकमात्र तेरा जो है सहारा ,
कौन है जो अपने आत्मप्रकाश से दूसरे को प्रकाशित करवाने है आया ;

कौन कभी किसकी सूरत को सँवारने है आया ,
अपना लिबास खुद ही को हमेशा बदलना पड़ा है भाया ;
उठो और अपने घर के कोने कोने को रोशनी से नहलाओ ,
अंधेरी सुनसान हवेली में भी कौन मशाल जलाने कभी है आया ;

कौन जागीर अपनी लुटाकर दूजे की गरीबी दूर करने आया ,
स्वावलंबन के रास्ते ही बेरोजगारी दूर करने का  हमने एकमात्र तरीका है जो पाया ;
निर्धनता मिटा फिर लक्ष्य हो दूसरों की सेवा करने का ठीक लगता है जनाब ,
वरना किसने दरिद्र को कभी अपने घर मेहमान नवाजी वास्ते है बुलाया और तभी मानवीय मूल्यों को जन जन तक पहुंचाने का मानस ने बीड़ा है उठाया ;

These valuable are views on Meaning of Education | Definition of Education | Shiksha Ki Paribhasha
शिक्षा मात्र अक्षर ज्ञान नहीं | शिक्षा का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।

3 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
ONKAR MAL Pareek
Member
2 years ago

शिक्षा का व्यापारिकरण होने के कारण एवं कुछ राजनीतिक उदासीनता के कारण शिक्षा पद्दती आज के इस जमाने मे अपना अष्टित्व ही खो रही है ओर रही बात शिक्षा शब्द की तो मैं भी ये मानता हूँ की ये शब्द मात्र नहीं अपने आप मे इसका बहुत असीमित वजूद है जिसको जितना खोजा जाएगा ये उतना ही निखार कर सामने आएगा / शिक्षा को शब्द मात्र या अक्षर ज्ञान मात्र मानना खुद के साथ खिलवाड़ करना मात्र है /

Shashi singh
Shashi singh
2 years ago

Right 👌🏻❤🙏🙏

Latest