शास्त्र का अर्थ | शास्त्र का मतलब
Meaning of Logy | Definition of Logy | Logy Ka Arth
“” LOGY “‘
“” विचारों का सैद्धांतिक, सुव्यवस्थित व लेखनीबद्ध होकर ग्रन्थ का रूप लेना ही LOGY 【 शास्त्र 】 है। “”
“” वैज्ञानिक अनुसंधानिक प्रक्रिया को करते हुए विचारों व सिद्धान्तों का जिसमें नियमानुसार वर्गीकरण और सरंक्षण हो वह शास्त्र 【 Logy 】 कहलाता है। “”
Manas of views –
“” L “” to Learning Point
“” सीखने के बिंदु “” का गुण
“” O “” to Observation for Rules
“” नियमों के लिए अवलोकन “” का गुण
“” G “” to Ground, Glorious and Goal Orientation Synthesis
“” जमीनी, यशस्वी व लक्ष्य अभिविन्यास संश्लेषण “” का गुण
“” Y “” to Yield of Research Topic
“” शोध विषय की समझ | उपज “” का गुण
“” सीखने के बिंदु जब नियमों के लिये अवलोकन को जमीनी, यशस्वी व लक्ष्य अभिविन्यास संश्लेषण करे तो शोध विषय की समझ या उपज का लेखनीबद्ध होना LOGY 【 शास्त्र 】 कहलाता है। “”
“” सिद्धान्तों के सारतत्व को श्रेणीबद्ध करने हेतु बिंदुवार विश्लेषण व संश्लेषण की अनुपालना जिसमें रखी जाये वही तो 【 Logy 】 शास्त्र कहलाता है। “‘
“” आपका Logy 【 शास्त्र 】 आपके विचारों की धार को पैना और तार्किक, वैज्ञानिक व धारा प्रवाह भी बनाता है।””
These Valuable are views on Meaning of Logy | Definition of Logy | Logy Ka Arth
शास्त्र का अर्थ | शास्त्र का मतलब
एक अन्य सन्दर्भ में Logy का अर्थ जानना है तो कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
सुन्दर व्याख्या


इतिहास गवाह है, शब्द हमेशा ही गजब ढा गए।
जहाँ शस्त्र ना काम आए, वहाँ शास्त्र छा गए ।।