Saturday, January 18, 2025

Meaning of Madness | बदहवासी की हद या प्यार की तड़प

More articles

बदहवासी की हद | प्यार की तड़प का अर्थ
Meaning of Madness | Definition of Love | Tadap Ki Paribhasha

“”The Extent of Madness or the Yearning of love”

“” बदहवासी की हद या प्यार की तड़प “”

जब जब सांस थोड़ी सी मंद होती है,
न जाने क्यों फिर याद आती है तेरी अब भी ;
तू सामने होती तो पूछता तुझे ,
तेरे आभास से क्यों हो जाती हैं नम , मेरी आँखें आज भी ;

है जो मोहब्बत का असर अब भी,
तो क्यों न पढ़ पाया दर्द, तेरे प्यार का कल और आज भी ;
ये इश्क़ का जनूँ है या पागलपन मेरा,
ना समझ पाया था दिल की बात तुम्हारी कल और ना ही आज भी ;

हवा का झोंका जो छू कर गया ,
लगता है कुछ कह कर गया वो मुझे अब भी ;
बदकिस्मती देख रोई किस्मत जो हमारी ,
तब कुछ कह नहीं पाया था और आज फिर तूने जो कहा उसे सुन न पाया अब भी ;

दांतों के बीच जब उंगली दबी ,
आवाज जो निकली गुफ्तगू में ऐसी बैचनी अब भी ;
ऑंख से छलका अश्रु जो गिरा हाथ पर ,
दिल से पहले आह निकली और फिर चीख़ ने जिंदगी से कहा दर्द की कोई तो होगी इन्तहा अब भी;

आवाज जो आयी जानूँ ,
झट से पलट देखा तो वहां कोई न था हमारे करीब अब भी ;
बदहवासी की हद या प्यार की तड़प का मर्ज है जो मेरा ,
वो आस पास कहीं नहीं है मेरे और फिर भी क्यों लगता है यहीं कहीं है वो मौजूद आज भी ;

These valuable are views on Meaning of Madness | Definition of Love | Tadap Ki Paribhasha
बदहवासी की हद | प्यार की तड़प का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में स्वावलंबन के नियम को सामाजिक जीवन शैली में चिरतार्थ करवाने के लिए प्रयासरत रहना।

5 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
5 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

दिल के कोने में आज भी,

उनके लिए एक जगह है।

इसे चाहे कुछ भी नाम दें…..

Devender
Devender
2 years ago

झक्कास तडप

Garima Singh
Garima Singh
2 years ago

प्यार होता नहीं सबसे, करने वाला जानता है होने का मजा,

प्यार होता नहीं सबसे, बस निभाने वाला जानता है होने की वजा |

Keep growing

Latest