Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Madness | बदहवासी की हद या प्यार की तड़प

More articles

बदहवासी की हद | प्यार की तड़प का अर्थ
Meaning of Madness | Definition of Love | Tadap Ki Paribhasha

“”The Extent of Madness or the Yearning of love”

“” बदहवासी की हद या प्यार की तड़प “”

जब जब सांस थोड़ी सी मंद होती है,
न जाने क्यों फिर याद आती है तेरी अब भी ;
तू सामने होती तो पूछता तुझे ,
तेरे आभास से क्यों हो जाती हैं नम , मेरी आँखें आज भी ;

है जो मोहब्बत का असर अब भी,
तो क्यों न पढ़ पाया दर्द, तेरे प्यार का कल और आज भी ;
ये इश्क़ का जनूँ है या पागलपन मेरा,
ना समझ पाया था दिल की बात तुम्हारी कल और ना ही आज भी ;

हवा का झोंका जो छू कर गया ,
लगता है कुछ कह कर गया वो मुझे अब भी ;
बदकिस्मती देख रोई किस्मत जो हमारी ,
तब कुछ कह नहीं पाया था और आज फिर तूने जो कहा उसे सुन न पाया अब भी ;

दांतों के बीच जब उंगली दबी ,
आवाज जो निकली गुफ्तगू में ऐसी बैचनी अब भी ;
ऑंख से छलका अश्रु जो गिरा हाथ पर ,
दिल से पहले आह निकली और फिर चीख़ ने जिंदगी से कहा दर्द की कोई तो होगी इन्तहा अब भी;

आवाज जो आयी जानूँ ,
झट से पलट देखा तो वहां कोई न था हमारे करीब अब भी ;
बदहवासी की हद या प्यार की तड़प का मर्ज है जो मेरा ,
वो आस पास कहीं नहीं है मेरे और फिर भी क्यों लगता है यहीं कहीं है वो मौजूद आज भी ;

These valuable are views on Meaning of Madness | Definition of Love | Tadap Ki Paribhasha
बदहवासी की हद | प्यार की तड़प का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में स्वावलंबन के नियम को सामाजिक जीवन शैली में चिरतार्थ करवाने के लिए प्रयासरत रहना।

5 COMMENTS

  1. दिल के कोने में आज भी,

    उनके लिए एक जगह है।

    इसे चाहे कुछ भी नाम दें…..

  2. प्यार होता नहीं सबसे, करने वाला जानता है होने का मजा,

    प्यार होता नहीं सबसे, बस निभाने वाला जानता है होने की वजा |

    Keep growing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest