Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Manas Ideology | मानस विचारधारा की अभिव्यक्ति

More articles

मानस विचारधारा की अभिव्यक्ति | मानस विचारधारा का भावार्थ
Meaning of Manas Ideology | Definition of Manas Ideology | Manas Ideology Ka Bhavarth

| मानस विचारधारा की अभिव्यक्ति |

संघर्षरत जीवन जीने का नाम है प्राणी,
और जो विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन का प्रवाह बना दे उसका नाम है मानस ;
कठिनाई से दो चार हाथ जो कर दिखलाये वो है प्राणी,
और जटिलताओं को भी सरलता में बदलने की तरकीब का नाम है मानस ;

दुर्गम लक्ष्यों को पाने की जिद बना ले वह है प्राणी,
और अभेद्य को भी जो भेद जाये वो शक्ति का नाम है मानस ;
जंगल में निर्भीक होकर जो हिसंक को ढेर कर दे वो वह है प्राणी,
और बिन हथियार के जो शेर का शिकार कर जाये उस अदम्य साहस का नाम है मानस,

सत्य पथ पर चलते जो प्राण भी गवां दे वह है प्राणी,
और सत्यनिष्ठा में सब कुछ जो पानी की तरह बहा दे उस बलिदान का नाम है मानस ;
अहिंसा को जो विरोध का हथियार बना ले वह है प्राणी,
और आँखों से अश्रु की जगह जो लहू की धारा ही बहा दे उस करुणा का नाम है मानस ;

हक की खातिर जो अपनों से ही जो भिड़ जाये वह है प्राणी,
और अपनों के स्वाभिमान पर अपनी ही वजूद को जो दाव पर लगा दे उस समर्पण का नाम है मानस ;
लोहा लेने पर पहलवान को भी धूल चटा दे वह है प्राणी,
और प्राण हरने के ताकत में भी जो प्रेम का संदेश दे जाये उस शीतलता का नाम है मानस ;

जीत की खातिर जो तख्तोताज भी दाव पर जो लगा दे वह है प्राणी,
और सत्य के वास्ते जो ज़हर को भी जो पी जाये उस सहनशीलता का नाम है मानस ;
दूसरों की गलती पर जो बात कर जाये जो दण्ड की वह है प्राणी,
और क्रूरतापूर्वक यातना में भी दुआ करे जो दूसरों की माफी की उस दरियादिली का नाम है मानस ;

These valuable views on the Meaning of Manas Ideology | Definition of Manas Ideology | Manas Ideology Ka Bhavarth
मानस विचारधारा की अभिव्यक्ति | मानस विचारधारा का भावार्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना

2 COMMENTS

  1. उत्तम लक्ष्य
    उत्तम विचार
    उत्तम साधन

  2. 🙏👌🙏

    अभिव्यक्ति मन की यात्रा का वो पडाव है,,
    जहाँ पहुँच कर इंसान उस दिशा में और भी उपर जाना चाहता है।।।

Leave a Reply to Amar Pal Singh Brar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest