Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Meet Myself | मेरी दैनिक दिनचर्या

More articles

मेरी दैनिक दिनचर्या | दिनचर्या का अर्थ
Meaning of Meet Myself | Definition of Meet Myself | Dincharya Ki Paribhasha

| Meet with Me in Routine Life Schedule |

कौन कहता है ज़नाब हम घर में अकेले रहते हैं ,

वैसे एक बहरूपिये को मेरे अक्स के साथ हर रोज आइने में मुस्कुराते देखते हैं ,

कलम का छूना मानो नव निर्माण में शब्दों के संसार से हाथ से हाथ मिलाकर भी देखते हैं ,

घड़ी के कांटे को भी मानो बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाते चलकर भी देखते हैं ,

लैपटॉप के विन्डो से मेरे बाप के आँखों की तरह मेरे कर्म के प्रति समर्पण का निरीक्षण करवाकर भी देखते है ,

Ac की ठंडी हवा मां के दुलार, सहला व प्यार के रूप में देखते हैं ,

खिड़की से आती रोशनी दोस्तों के मार्गदर्शन का जरिया समझकर भी देखते हैं ,

कम्बल से लिपटकर सोना मानो हमसफ़र से रुबरु होकर देखते हैं ,

क़मीज़ के बटन टगा ऐसे की दिलबर को फिर बाहों में कैद होकर देखते है ,

चूल्हे की आग से मेहनत की भट्टी पर व्यक्तित्व के निर्माण की रोज प्रेरणा लेकर भी देखते हैं ,

बेलन से बनी रोटी के आकार द्वारा कार्यकुशल व्यवहार से जिंदगी के मायने बनते बिगड़ते भी देखते हैं ,

घर में मन्दिर नहीं है तो क्या फिर भी घर द्वार आये मेहमान या फिर याचक को कभी कभी “” खुदा “” मानकर भी देखते हैं ।

These valuable are views on Meaning of Meet Myself | Definition of Meet Myself | Dincharya Ki Paribhasha
मेरी दैनिक दिनचर्या | दिनचर्या का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – पत्थर की मूर्त में आपका एक आदर्श तो हो सकता है पर खुदा नहीं। इस विचारधारा के अंतर्गत प्राणित्व में ही ईश्वर का वास है इसको प्रचारित करना।

9 COMMENTS

  1. मन का दर्पण कभी धुधंला ना हो

    जनाब

    बस यही रब से कामना करते हैं…

    क्यों कि दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता।

  2. जो जुबान से जवाब दें, वह हम नही!

    जो जज्बात से बात करें, वह हम नही!

    खुदा की बनाई हुई कोई नायाब चीज़ हम नहीं!

    किस्मतों की किताब तुम पढ़ते हो, हम नहीं!

    जिंदगी जीना है हमें, हम किसी के मोहताज नहीं!

    महेश सोनी

  3. कुछ बीत चुके हैं पल, कुछ अधूरी सी ये जिंदगानी है | 

    कुछ अपनों के संग बितानी है, कुछ अकेले गुजर जानी है |

Leave a Reply to Jagmohan Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest