सफलता की परिभाषा | सफलता का अर्थ
Meaning of Safalta | Definition of Success | Safalta Ki Arth
सफलता का अर्थ
“” सफलता कहाँ किसी तख्तोताज की गुलाम या ताकतवर की अधीन होती है या फिर सिर्फ
मेहनत, लग्न व दक्षता पर ही न्यौछावर होती है। “”
“” सफलता एक अथक प्रयासों का सार्थक परिणाम है। “”
“” नियमबद्ध, अनवरत संघर्ष व सरंचित ऊर्जा का सकारात्मक नतीजा ही सफलता है। “”
“” जनून, परिश्रम व एकाग्रता की भट्टी में झोंके गयी दक्षता का आकांक्षित फल ही सफलता है। “”
—– x ——- x ——— x ———-
“” वैसे सफलता कोई गन्तव्य स्थल थोड़े ही ना है,
यह एक फिर उद्घोष है नये लक्ष्य का। “”
“” किसी योद्धा के लिए सिर्फ राजा बनना ही सफलता हो सकती है,
परन्तु किसी राजा के लिये सफलता के मायने अच्छा प्रशासक होना या फिर
छत्रपति सम्राट बनना भी हो सकता है। “”
★★★ यानि *सफलता किसी ठहराव स्थल का नाम नहीं अपितु एक साहसिक व उत्साहित कदम है नई उड़ान भरने के लिए।* ★★★
These valuable are views on Meaning of Safalta | Definition of Success | Safalta Ki Arth
सफलता की परिभाषा | सफलता का अर्थ
सफलता की परिभाषा | सफलता का अर्थ
so nice veiws
🙏👌🙏
सफलता ही है ….
जो आपका परिचय,
दुनिया से करवाती है।।
“जीवन की सफलता की परिभाषा केवल इतनी सी है कि अपने हर पल को ख़ुशनुमा बनाना है।”
महेश सोनी