Tuesday, March 21, 2023

Meaning of safalta / सफलता का अर्थ

More articles

Meaning of safalta / सफलता का अर्थ

“” सफलता कहाँ किसी तख्तोताज की गुलाम या ताकतवर की अधीन होती है या फिर सिर्फ
मेहनत, लग्न व दक्षता पर ही न्यौछावर होती है। “”
“” सफलता एक अथक प्रयासों का सार्थक परिणाम है। “”
“” नियमबद्ध, अनवरत संघर्ष व सरंचित ऊर्जा का सकारात्मक नतीजा ही सफलता है। “”
“” जनून, परिश्रम व एकाग्रता की भट्टी में झोंके गयी दक्षता का आकांक्षित फल ही सफलता है। “”
—– x ——- x ——— x ———-
“” वैसे सफलता कोई गन्तव्य स्थल थोड़े ही ना है,
यह एक फिर उद्घोष है नये लक्ष्य का। “”
“” किसी योद्धा के लिए सिर्फ राजा बनना ही सफलता हो सकती है,
परन्तु किसी राजा के लिये सफलता के मायने अच्छा प्रशासक होना या फिर
छत्रपति सम्राट बनना भी हो सकता है। “”
★★★ यानि *सफलता किसी ठहराव स्थल का नाम नहीं अपितु एक साहसिक व उत्साहित कदम है नई उड़ान भरने के लिए।* ★★★
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
1 year ago

so nice veiws

Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 month ago

🙏👌🙏

सफलता ही है ….

जो आपका परिचय,

दुनिया से करवाती है।।

Latest