Thursday, June 1, 2023

Meaning of The Weapon | बुद्धिजीवी की कट्टर मानसिकता या फिर ज़ाहिल का हथियार

More articles

ज़ाहिल का हथियार | हथियार का अर्थ
Meaning of The Weapon | Definition of The Weapon | Hathiyar Ki Paribhasha

| Responsible for The Current Situation |
| The Fanatic mentality of the Intellectual or The Weapon of The Foolish |

| वर्तमान स्थितियों के लिए जिम्मेदार |
| बुद्धिजीवी की कट्टर मानसिकता या फिर ज़ाहिल का हथियार |

बोझिल आँखों ने एक दूर जो रोशनी दिखलाई ,
फिर जीने की एक बार हमें “” उम्मीद की किरण “” नजर आईं ;

खोये विश्वास पर अब फिर कैसी है नोबत आई ,
जान बचाने में भी हमने अब जान की ही जोखिम है उठाई ;

किस्मत ने आज फिर हमसे एक अजीब सी दौड़ है लगवाई ,
एक राह में सपनों के साथ थी जिंदगी की कड़वी भरी सच्चाई ;

तो दूजी तरफ अपनों की आस भी आड़े थी आई ,
इस पर हौशले ने हिम्मत भी खड़े होकर ही दिखलाई ;

इम्तिहान की घड़ी भी क्या खूब ही हमने है पाई ,
बढ़ते दर्द ने भी हमारे धैर्य को और भी ढांढस है जो बंधाई ;

किसी ने बड़ी खूब ही रस्म अदायगी हमसे जो अब है करवाई ,
अरमानों की कब्र पर ही “” उम्मीद “” की नींव हमसे फिर से जो है रखवाई ;

माथा चकरा देख ये सब गश एक बार फिर जो हमने है खाई ,
खून से सने हाथों को फिर से कट्टरपंथी मौन समर्थन ने ही अपनत्व है जो दिखलाई ;

दहशतगर्दों के साथ मौकापरस्त धर्म के ठेकेदारों व राजनीतिज्ञों ने फिर से इन्शानियत कलंकित है करवाई ,
ऊपर से न्याय के देवता ने न्याय की निर्मम हत्या कर अपनी ही पीठ है जो थपथपाई ;

हर बार की तरह विकृत, घृणित व कट्टरपंथी मानसिकता में ही दोष हमको नज़र जो है आई ,
पर दिल रोया फिर ये जान कि – “” नैतिकता, मौलिकता व मानवीयता की हत्या करने में ” MY LORD ” निरकुंश बुद्धिजीवी वर्ग ने ज्यादा अपनी भूमिका निभाई । “”

“” प्रेम में ही ईश्वर है,
यह संदेश सिर्फ हमें हर्फ़ों और अल्फाजों में नहीं ;
असल जिंदगी में चरितार्थ करना चाहिए,
नबी की शान मोहब्बत का सज़दा करने में है न कि घृणा “””

These valuable are views on Meaning of The Weapon | Definition of The Weapon | Hathiyar Ki Paribhasha
ज़ाहिल का हथियार | हथियार का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
10 months ago

आज की परिस्थितियों के संदर्भ में बेहद सही संदेश

Latest