जिंदादिली की परिभाषा | जिंदादिली का अर्थ
Meaning of Vivacity | Definition of Vivacity | Jindadili Ki Paribhasha
A helpless Challenge in front of Vivacity
| जिंदादिली के आगे झुकती चुनोती |
शेर कहने का सरूर तो है, बेशक शायर नहीं हैं हम ;
दाद देनी तो नहीं बनती पर, आपकी इनायत व दरियादिली के लायक तो हैं हम ;
बाजों को रफ़्तार से उड़ते खुले आसमां में, तो कभी शेर को भी शिकार में पिछड़ते हुए भी देखते हैं हम ,
कहीं आँधियों में घोसलों की तलाश, उस पर हौसलों से उड़ती चिड़िया के टूटे पंखों में जान को भी देखते हैं हम ;
बवंडर में झोपड़ों को उखड़ते व बिल्डिंगों को ढहते भी देखते हैं हम ,
तो फिर कहीं मांझी की कश्ती को पार लगाने की ज़िद के आगे, तूफानों को पस्त होते हुए भी देखते हैं हम ;
रोज़ी की आस में उजड़ती बस्ती, उस पर पथरायी आँखों में टूटती उम्मीदों को भी देखते हैं हम ;
फिर एक दिन अहिंसात्मक सत्याग्रह के आगे, तानाशाही व जिद्दी सरकारों को झुकते हुए भी देखते हैं हम।
These valuable are views on Meaning of Vivacity | Definition of Vivacity | Jindadili Ki Paribhasha
जिंदादिली की परिभाषा | जिंदादिली का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
गजब
hellooooooo
सुन्दर अभिव्यक्ति 🙏🙏
उम्र ढलने तक ही खूबसूरती की चर्चा होती है…
जिन्दादिली के चर्चे तो सदियों तक होते रहते है।।।