Saturday, March 25, 2023

“” सफलता एक नई चुनौती का आगाज़ “” Or “” सफलता की परिभाषा “”

More articles

“” सफलता एक नई चुनौती का आगाज़ “” Or “” सफलता की परिभाषा “”
“” Success is the Beginning of a New Challenge “” OR “” Definition of Success “”

सफलता माथे को जब कभी चूमती है ,
घर ऑंगन में खुशियां भी खिलने लगती हैं ;

शौहरत भी मेहरबान हो तेजी से बढ़ने लगती है ,
धन दौलत मानो आसमान से अब जो बरसने लगती है ;

सफलता यूँ कहें तो मेहनतकश लोगों का ईनाम है ,
जनूँ के रास्ते कुछ कर गुजरने का एहतराम भी है ;

संघर्ष की भट्टी में कोयले से हीरे में बदलने का मुक़ाम है ,
हथौड़े की चोट से तराशे पत्थर में बना अंतर्मन छवि का अक्स भी है ;

शब्दों में सफलता “”स”” सत्यनिष्ठा पर जहां टिकी होती है ,
सुनियोजित संचालन कर विजय मार्ग जो प्रशस्त करती है ;

“”फ”” से फर्ज़ के प्रति जहां समर्पण की भावना रहती है ,
फ़ौलादी हौंसला बन विश्वास को सुरक्षित रखती हैं ;

“”ल”” से लक्ष्य का जहां निर्माण पूर्णता प्राप्ति में जो बनता है ,
लालसा प्राप्त करने को मन में आस भी जगाये रखता है ;

“”त”” से तमन्ना जहां आनंदानुभूति हेतू परवान चढ़ती है ,
तजबीज ताक़त का इस्तेमाल कर जीत भी सुनिश्चित करती है ;

सत्यनिष्ठा पर चलकर फ़र्ज निभाते लक्ष्य बनाकर तमन्ना हासिल करने की जब होती है ,
सफलता पैदल चलकर भी आपको गले लगाती है ;

सफलता एक नई चुनौती का आगाज़ है वैसे हर इंसान के लिए मायने इसके अलग-अलग जो होते हैं ,
न जाने फिर भी “” सिद्धि पाने की होड़ “” हर किसी के मन में लगी ही रहती है ;

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
7 months ago

जो जिंदगी को जी भर के जी लिया वही सफल है…..

Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
7 months ago

बहुत सुन्दर

Latest