Saturday, September 14, 2024

Decision of Result | परिस्थितियों और वक़्त की कीमत

More articles

एक निर्णय का फल | परिस्थितियों और वक़्त की कीमत
Decision of Result | Thought about Decision
“” एक निर्णय का फल या कीमत वक़्त और परिस्थितियों पर निर्भर करती है “”
 हर पल इंसान को निर्णय की प्रक्रियाओं से रूबरू होना ही होता है,
वह कभी सहज, तो कभी विषम, तो कभी जटिल भी हो सकती हैं।
कुछ निर्णय के परिणाम तुरंत या समकालीन, तो कभी दीर्घकालिक भी होते हैं।
निर्णय जब गलती में तब्दील होता है तो असहज, काफी दुःखद, तो कभी कभार अत्यंत पीड़ादायक भी रहता है।
★★★ जब गलती दूसरों से हो तो – दण्डस्वरूप शर्मिंदगी , सजा व चालान की उम्मीद रखता है।
★★★ जब गलती अपनों से हो तो – सहजता, सम्मानजनक समझौता व दण्ड को भी उपहार स्वरूप भेंट प्रदान करवाने की आस रखता है।
मनुष्य की यह विकृत मानसिकता व दोगलापन समाज को स्वार्थ व संकीर्णता की ओर अग्रसर करवाता है।
These valuable are views on Decision of Result | Thought about Decision
एक निर्णय का फल | परिस्थितियों और वक़्त की कीमत
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – इंसान के अस्तित्व को व्यवहारिकता के साथ रखने में स्वंय की भूमिका का निर्वहन करना।

3 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
2 years ago

sunder chintan

Mahesh Soni
Mahesh Soni
1 year ago

जब हम एक ही एक ‘दिशा’ में आगे बढ़ते है, तो अचानक से आई ‘विपरीत परिस्थितियों’ कहना चाहती है; कि अब ‘दिशा’ बढालने का समय आ गया है। अपने जीवन मे कुछ बदलाव ला, कुछ अलग कर।
~ महेश सोनी

Mahesh Soni
Mahesh Soni
10 months ago

“तुम चाहे जितना मर्जी, जहाँ मर्जी;
अपना समय बर्बाद कर दो।
शेष समय ही तुम्हारे काम आने वाला है।
ये समय है बड़ा अनमोल रे”
महेश सोनी

Latest