“” महत्वाकांक्षा की परिभाषा ”” या “‘ महत्वाकांक्षा क्या है “”
“” Definition of Ambition “” or “” Meaning of Aspiration “”
“” महत्वाकांक्षा “”
“” जीवनशैली में भविष्य को सुखद व सुरक्षित बनाने की संकल्पना ही महत्वाकांक्षा कहलाती है। “”
“” निकट समय को आरामदायक बनाने हेतु व्यक्तित्व को निखारने हेतु सतत प्रयास ही महत्वाकांक्षा है। “”
“” अपने आप को शीर्ष पर रखने की उत्कंठा ही महत्वाकांक्षा कहलाती है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” महत्व “” से सर्वोपरि
“” आकांक्षा “” से अभिलाषा
“” स्वयं की सर्वोपरि अभिलाषा रखना ही महत्वाकांक्षा दर्शाता है। “”
मानस के अंदाज में –
“” भीड़ से सर्वथा अलग रहने की प्रवृत्ति अति ही महत्वाकांक्षा को जन्म देती है। “”
“” अक्सर असाधारण व्यक्तित्व का जन्म महत्वाकांक्षा का अपने जहन में बने रहना भी है। “‘
—- “” व्यवहारिकता में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखना ही महत्वाकांक्षा कहलाती है। “” —-
“” महत्वाकांक्षा अक्सर इंसान से कुछ बड़ा करने की उम्मीद रखती है,
यदि उसकी सकारात्मक सोच का परिणाम है तो समाज का उत्थान निश्चित है वरना तो क्षरण होना तो लाज़मी हो ही जाता है। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सुन्दर व्याख्या 🙏🙏
महत्वाकांक्षा ही किसी मंजिल
के लिए राह बनाती है,
वरना
लोग अक्सर भटक जाया करते है।।
सुन्दर अभिव्यक्ति।
सीमित महत्वकांक्षा मनुष्य को उन्नति के पथ पर अग्रसर करती है।