घमण्ड की परिभाषा | घमण्ड क्या है
Definition of Arrogance | Meaning of Vanity | Ghamand Ki Paribhasha
“” घमण्ड “”
“” अपने गरूर की पराकाष्ठा जब अंतहीन सर्वनाश की तरफ ले जाये तो उसे घमण्ड ही कहते हैं। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” घ “” से घृणा के साथ गरूर
“” म “” से मस्ती
“” न् “” से नादानी
“” ड “” से डरावने झूठ का लिबास ओढ़ ले
“” घृणा के साथ गरूर जब मस्ती में नादानी और डरावने झूठ का लिबास जब ओढ़ ले तो वह घमण्ड कहलाता है। “”
वैसे “” घ “” से घेराव हो जहां झूठ का
“” म “” से मनमर्ज़ी
“” न् “” से नासमझी
“” ड “” से डूबा दे अस्तित्व
“” घेराव झूठ जहां मनमर्ज़ी व नासमझी से डूबा दे जो अस्तित्व तो वह घमण्ड कहलाता है। “”
वैसे “” घ “” से घालमेल हो सच्चाई के साथ
“” म “” से मनमाफिक निर्णय
“” न् “” से नेतागिरी का भूत
“” ड “” से डगर
“” घालमेल सच्चाई द्वारा मनमाफिक निर्णय व नेतागिरी की डगर सिर्फ घमण्ड तक लाती है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” श्रेष्ठता की सनक जब समझ पर अदूरदर्शिता के पत्थर डाल दे और तर्क के स्थान “” मैं ही हूँ ज्ञानी / विद्वान “” की जिद्द सिर चढ़कर बोले तो वह घमण्ड ही कहलाता है। “”
These valuable are views on Definition of Arrogance | Meaning of Vanity | Ghamand Ki Paribhasha
घमण्ड की परिभाषा | घमण्ड क्या है
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
🙏🙏🙏
घमंड किस बात का है जनाब,
अभी मिट्टी के ऊपर हैं,
तो कभी मिट्टी के नीचे होंगे।।