“” गुण की परिभाषा ”” या “‘ गुण क्या है “”
“” Definition of Attribute “” or “” Meaning of Character “”
“” गुण “”
“” किसी वस्तु या प्राणित्व में अंतर्निहित मौलिक तत्व ही गुण कहलाते हैं। “”
“” मर्यादित भावों का प्रकट होकर सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करना भी तो गुण ही कहलाता है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” ग “” से गरिमापूर्ण
“” न “” नियम युक्त
“” गरिमापूर्ण व नियम युक्त आचरण का मूल गुण ही तो है। “”
वैसे “” ग “” से गूढ़ार्थ
“” न “” से नैसर्गिक नीति रिति
“” गूढ़ार्थ लिये नैसर्गिक नीति रिति ही गुण कहलाती है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” नैसर्गिक लक्षण ही गुण ही कहलाते हैं। “”
“‘ अस्तित्व को बनाये रखने के लिए अतिआवश्यक धर्म ही तो गुण कहलाते हैं। “”
“” वास्तविकता की प्रदर्शनी में परिलक्षित होने वाले घटक ही तो गुण कहलाते हैं। “”
—– “” किसी भी वस्तु या प्राणित्व के यथार्थ स्वरूप से रूबरू करवाने वाले तत्व ही तो वे गुण कहलाते हैं। “” —–
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सुन्दर 🙏👌🙏
ऐसे लक्षण जिससे व्यक्तित्व में माधुर्यता झलके ….
सुन्दर एवं स्टीक