स्नान की परिभाषा | स्नान का अर्थ
Definition of Bathing | Meaning of Ablution | Snan Ki Paribhasha
| स्नान |
“” आकर्षक व्यक्तित्व को बनाने हेतु की गई यौगिक क्रिया ही स्नान है। “”
“” शरीर को स्वस्थ, सुंदर और तरोताजा रखने हेतु किया गया जल उपयोग भी स्नान कहलाता है। “”
वैसे “” स् “” से स्वच्छ
“” न “” से निरोग
“” न “” से नित्यकर्म
“” स्वच्छ, निरोग हेतु नित्यकर्म ही स्नान है। “
वैसे “” स् “” से सुंदर व्यक्तित्व
“” न “” से निखार
“” न “” से नवसंचार
“” सुंदर व्यक्तित्व में निखार व नवसंचार हेतु रखी गई नींव भी स्नान ही है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आवश्यकतानुसार मौजूद प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग ही स्नान कहलाता है। “”
“” अच्छी शुरूआत से पूर्व किया गया नित्य प्रकृति अभिनन्दन भी तो स्नान कहलाता है। “”
“” स्नान का मतलब सिर्फ नहाने से सम्बंधित नहीं है,
अपितु शुद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत एक कदम मात्र है। “”
These valuable are views on Definition of Bathing | Meaning of Ablution | Snan Ki Paribhasha
स्नान की परिभाषा | स्नान का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 👌👌
तन को तो हमेशा साफ करते है नहाकर,,,
कभी मन को भी साफ करो ईश्वर को बसाकर।।।