Monday, September 9, 2024

Definition of Behavior | आचरण की परिभाषा

More articles

आचरण की परिभाषा | आचरण का अर्थ
Definition of Behavior | Meaning of Behavior | Aacharan Ki Paribhasha

| आचरण |

“” मनुष्यत्व के कार्यव्यवहार करने की दक्षता ही आचरण की द्योतक है। “”

“” जीवन शैली की जीने हेतु क्रियाकलाप के संचालन का तरीका ही आचरण कहलाता है। “‘

वैसे आच + रण
आच = बाजू
रण = संघर्षरत प्रदर्शन

“” वैसे बाजूओं के द्वारा नियमित संघर्षरत प्रदर्शन ही आचरण कहलाता है। “”

वैसे आच + रण
आच = हस्त
रण = संग्राम

“‘ वैसे हस्त द्वारा संग्राम की स्वीकृति के साथ निभाती शैली ही आचरण है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” अ “” से अंतर्निहित गुण
“” च “” से चातुर्यता
“” र “” से रीति नीति
“” ण “” से नियमबद्धता

“” वैसे अंतर्निहित गुण के साथ चातुर्यता, रीति नीति व नियमबद्धता का होना ही जीवन शैली में आचरण कहलाता है। “”

वैसे “” अ “” से आत्मनिष्ठ
“” च “” से चित्त
“” र “” से रायशुमारी
“” ण “” से नियमावली

“” वैसे आत्मनिष्ठ होकर चित्त के साथ रायशुमारी व नियमावली से क्रियाकलाप ही आचरण कहलाता है। “”

मानस के अंदाज में –

“” व्यवहारिकता को निभाने की कार्यविधि का परिचायक ही आचरण कहलाता है। “”

‘”” प्राणी के व्यक्तित्व को परिलक्षित करती कथनी व करणी ही आचरण है। “‘

“” आचरण की श्रेष्ठता आज को सुंदर और भविष्य को सुखद बनाती है। ””

These valuable views on Definition of Behavior | Meaning of Behavior | Aacharan Ki Paribhasha
आचरण की परिभाषा | आचरण का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 year ago

बहुत खूब 🙏👌🙏

व्यक्ति की पहचान उसके चेहरे व डिग्रियों से नहीं,,,
बल्कि उसके व्यवहार व आचरण से की जाती है।।।

Latest