Friday, December 6, 2024

Definition of Coincidence | संयोगवश की परिभाषा

More articles

संयोगवश की परिभाषा | संयोगवश का अर्थ
Definition of Coincidence | Meaning of Conjunction | Sanyogvash Ki Paribhasha
“” संयोगवश””
“” वह वेला जो आपके जीवन में  बिना इजाजत के ही सुखद नवसंचार का मार्ग प्रशस्त करे उसे संयोगवश कहते हैं। “”
मानस के अंदाज में –
“” स “‘ से सुखद जहां पाना जीवन का लक्ष्य हो,
वहाँ कर्मो को पसीने से गुजरना ही पड़ता है ;
“” न् “” से न्यायसंगत जहां व्यवहार करने या बनाने की इच्छा हो,
वहाँ सदैव दूसरों की भावनाओं का जरूर ध्यान।में रखा जाता है ;
“” य “” से योगदान जहां अपने से श्रेष्ठ बनने के लिये किया जाये,
वहाँ निश्चित ही मेहनत आग की भट में से गुजरती है ;
“” ग “” से गर्म जोशी जहां बात करने का आधार बने,
वहाँ जिंदगी में जोश का उफ़ान वक़्त के तकाज़ा देखकर ही आता है ;
“” व “” से वास्तविक जहां खुद के विचारों को रखने पर जोर दिया जाये,
वहाँ कार्यव्यवहार सदैव धरातलीय ही होता है ;
“” श “” से शालीनतापूर्वक जहां अपनी व दूसरों की बात को रखने का मौका मिले,
वहाँ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का अदब आ ही जाता है ;
“” वैसे सुखद व न्यायसंगत योगदान जहां गर्म जोशी / गर्माहट भर दे,
वहां वास्तविक व शालीनतापूर्वक व्यवहार को ही संयोग कहते हैं। “”
“” जीवन की वह घडी जो बिना पूर्व निर्धारित सफलता व उत्साह का रास्ता दिखलाये उसे संयोगवश कहते हैं। “”
संयोगवश की परिभाषा | संयोगवश का अर्थ Definition of Coincidence | Meaning of Conjunction | Sanyogvash Ki Paribhasha
Definition of Coincidence | Meaning of Conjunction | Sanyogvash Ki Paribhasha
Manas Jilay Singh 【 Realistic Thinker 】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manas Shailja
Member
2 years ago

great thought

Latest