दया की परिभाषा | दया का अर्थ
Definition of Commiseration | Meaning of Tenderness | Daya Ki Paribhasha
“” दया “”
“” हृदय विदारित पीड़ा देख सहायता करने की प्रबल इच्छा ही दया है। “”
“” किसी को अभाव में देख कर हृदय से उपकार हेतु उठी ज्वलंत भावना ही दया है। “”
वैसे “” द “” से दुःख दर्द
“” य “” से याचना
“” दुःख दर्द की याचना से परिपूर्ण होना दया है। “
वैसे “” द “” से दरियादिली
“” य “” से यलगार
“” दरियादिली की यलगार ही दया है। “
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” किसी की पीड़ा में उसकी झलकती असमर्थता के प्रति रहनुमाई सोच दया है। “”
“” अपने प्रहारों से घायल की दुर्दशा पर क्षमा स्वरूप मदद भी दया ही कहलाती है। “”
“” लाचारी के साथ बढ़ी वेदना युक्त पुकार पर मिली सहायता भी दया ही है। “”
“‘ दया इंसान को निर्मम व निर्लिप्त होने से रोकती है ,
अतः दया प्राणी का एक अद्भुत, अद्वितीय व अकल्पनीय अस्त्र है। “”
These valuable are views on Definition of Commiseration | Meaning of Tenderness | Daya Ki Paribhasha
दया की परिभाषा | दया का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 👌👌
दया यह कैसी भाषा है,
जिसे बोलने के लिए शब्दों की..
जरूरत नहीं होती है।।।