करुणा की परिभाषा | करुणा का अर्थ
Definition of Compassion | Meaning of Pity | Karuna Ki Paribhasha
| करुणा |
“” सर्वकल्याण हेतु बना मनोवेग ही करुणा है। “”
“” अंतःकरण में दूसरों के दुःख को महसूस कर निःस्वार्थ सहायता हेतु प्रस्तुत होना ही करुणा है। “”
वैसे “” क “” से करम
“” र “” से रक्षण
“” ण “” से न्याय
“” करम में रक्षण के न्याय के प्रतिबद्ध रहना ही करुणा है। “
वैसे “” क “” से कर्मप्रधानता
“” र “” से रहमत
“” ण “” से न्यौछावर
“” कर्मप्रधानता में रहमत के प्रति न्यौछावर रहना ही करुणा है। “
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” अतिसंवेदनशील व सर्वस्व हित हेतु उपजी मनोदशा ही करुणा है। “”
“” जब किसी की पीड़ा में सहायता से सौम्यता झलकती तो वहां करुणा ही है। “”
“” जब किसी के दर्द से हृदय अश्रुपूरित हो जाये तो वहां करुणा है। “”
“‘ करुणा प्राणी के लिए मानवीय मूल्यों का बहुत बड़ा श्रृंगार है,
यह इंसान को जीवंत होना सिखाती है। “”
These valuable are views on Definition of Compassion | Meaning of Pity | Karuna Ki Paribhasha
करुणा की परिभाषा | करुणा का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर विचार👌👌
यदि आप स्वयं को व
दूसरों को प्रसन्न देखना चाहते है तो
हमेशा दिल मे करुणा का भाव रखें।।
“यदि अपना समय खराब चल रहा हो तो खामोशी से सहन करो।
और समय सामने वाले का खराब हो तो रहम करो।”
महेश सोनी