समझौते की परिभाषा | समझौते का अर्थ
Definition of Compromise | Meaning of Settlement | Samjhote Ki Paribhasha
“” समझौता “”
“” दो पक्षों के बीच हुई रजामंदी समझौता कहलाता है। “”
“” विषय विशेष पर दो धुर विरोधियों का सामंजस्य बिंदु पर आना समझौता कहलाता है । “”
“” किसी के पक्ष में मेल मिलाप द्वारा अपना अनुमोदन देना समझौता कहलवाता है । “”
वैसे “” स “” से साम्यबिंदु जहां जब भी बनाया जाता है,
वहाँ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यकुशलता निश्चित बढ़ती है ;
“” म “” से माहौल जहां परस्पर वार्तालाप व समानता के भाव को दर्शाता हो,
वहाँ नेतृत्व का उभर कर आना व नये शिखर पर पहुँचना लाजमी है;
“” झ “‘ से झुकना जहां व्यक्ति के आदर्शों में निहित हो,
वहाँ शालीनता, विनम्रता के साथ सौम्यता की भी झलक देखने को मिलती है ;
“” त “‘ से तर्कशक्ति जहां व्यवहार के उच्चतम स्तर पर विद्यमान हो ,
वहाँ बुद्धिमत्ता सदैव पारदर्शिता व निष्पक्षता के संग में श्रेष्ठता साबित करती है ;
“‘ वैसे साम्यबिन्दु जहां माहौल में जब भी बनता है,
वहाँ घोर आलोचकों का झुकना तर्कशक्ति के आगे समझौता कहलवाता है । “”
समझौता आखिरी हथियार कहलाता है जबकि शुरुआत में किया जाये तो सम्मान व प्रेम के साथ सम्बन्धों को मधुर व प्रगाढ़ भी बनाता है।
यह स्वस्थ व अग्रणी समाज की भूमिका का द्योतक भी है और “” मानस “” की विचारधारा का संदेश भी।
These valuable are views on Definition of Compromise | Meaning of Settlement | Samjhote Ki Paribhasha
समझौता की परिभाषा | समझौता का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
जिद करने की आदत ……
कब समझौता करने में बदल गई,
पता ही नहीं चला । । । । ।