“” निर्णय की परिभाषा ”” या “‘ निर्णय क्या है “”
“” Definition of Decision “” or “” Meaning of Judgement “” or “” Nirnay Ki Paribhasha “”
“” Definition of Decision “” or “” Meaning of Judgement “” or “” Nirnay Ki Paribhasha “”
“” निर्णय “”
“” प्राणी का योजनाबद्ध तथा तार्किक विचारयुक्त मंथन द्वारा कार्य स्वीकृति करना ही निर्णय कहलाता है। “”
“” विचार व संकल्प शक्ति की दृढ़ता व उसकी सिद्धि हेतु उठाये कदम ही निर्णय कहलाते हैं। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” न “” से नापतौल जहां विचारों की बोलचाल भाषा के लिये ही हो,
वहाँ मधुर आवाज न हो तो भी रिश्तों में मिठास बनी रहती है ;
“” र “” से रजामन्दी जहां व्यवहार व विचार में बनी रहे,
वहाँ टकराव की तो गुंजाइश खत्म हो जाती है और सामंजस्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिलता है ;
“” न “” से नवसर्जन जहां बहुत कुछ उम्मीद व सपनों को लेकर हो,
वहाँ सकारात्मक के साथ फलदायी परिणाम प्राप्त होते हैं ;
“” य “” से यात्रा जहां किसी भी कार्य के लिए समर्पित की जाये,
वहाँ निश्चित ही आश्चर्यजनक व आशान्वित नतीजे सम्भव होते हैं ;
“” वैसे विचारों में नापतौल के उपरांत रजामंदी भी बनने लगे,
वहाँ नवसृजन तक की पूरी यात्रा ही तो निर्णय कहलाता है। “”
मानस के अंदाज में –
“” लक्ष्य की पूर्ति के लिये कठोर आत्मानुशासन रवैया ही निर्णय कहलाता है। “”
“” आपके द्वारा ली गई पहल जिससे पीछे हटना कमजोर इच्छाशक्ति प्रकट करता हो निर्णय कहलाता है। “
“” आपका एक निर्णय आपकी जिंदगी ही नहीं सवांरता अपितु समाज को उन्नत, सुदृढ़ और आशान्वित मार्ग पर प्रशस्त भी करवाता है। “”
These valuable are views on Definition of Decision | Nirnay Ki Paribhasha.
Manas Jilay Singh 【 Realistic Thinker 】
Follower – Manas Panth
Purpose – To discharge its role in the promotion of education, equality and self-reliance in social.
Follower – Manas Panth
Purpose – To discharge its role in the promotion of education, equality and self-reliance in social.
great thought