कूटनीति की परिभाषा | कूटनीति का अर्थ
Definition of Diplomacy | Meaning of Strategics | Kutniti Ki Paribhasha
“” कूटनीति “”
“” अपने प्रतिद्वंद्वी से रिश्तों को बिगाड़े बगैर अपने हितों की रक्षा में छल बल का इस्तेमाल करना ही कूटनीति कहलाती है। “”
“” अपने चिरपरिचित से बिना उलझे अपना उल्लू सीधा करना ही कूटनीति कहलाती है। “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” क “” से काइयाँपन
“” ट “” से टकराव रहित
“” न “” से नियमित नियम
“” त “” से तरजीह
“” काइयाँपन व टकराव रहित रवायत का बन्धन जो नियमित नियम को भी तरजीह दे तो वह कूटनीति कही जाती है। “”
वैसे “” क “” से कपट या छल युक्त
“” ट “” टालमटोल
“” न “” से नियमावली का नियमन
“” त “” से तफसील
“” कपट या छल युक्त टालमटोल जब नियमावली के नियमन की तफसील का भी दम भरे तो वह कूटनीति कहलाती है। ‘”
मानस की विचारधारा में –
“” अपने वर्चस्व को बनाये रखने हेतु अपने से अधिक सक्षम या कमजोर से व्यवहार कुशलता बनाये रखना ही कूटनीति कहलाती है। “”
“” हितों के सरंक्षण में अन्यों से कुटिलता पूर्वक व्यवहार करते हुए भी सम्बन्ध साधना ही कूटनीति कहलाती है। “”
“” किसी से हिंसात्मक व्यवहार किये बगैर व्यूहरचना का प्रयोग कर मतलबपरस्ती को पूरा करना ही कूटनीति कहलाती है। “”
“‘ आज के दौर में राजनैयिक सम्बन्ध साधने की सबसे कारगर नीति में सर्वोपरि कूटनीति ही है। “”
These valuable are views on Definition of Diplomacy | Meaning of Strategics | Kutniti Ki Paribhasha.
कूटनीति की परिभाषा | कूटनीति का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर व्याख्या 👌👌
किसी भी घृणित कार्य को बङे ही
सुन्दर ढंग से पूर्ण कराना ही कूटनीति है।