अतिक्रमण की परिभाषा | अतिक्रमण का अर्थ
Definition of Encroachment | Meaning of Infringement | Atikraman Ki Paribhasha
“” अतिक्रमण “”
“” किसी क्षेत्र विशेष पर अनाधिकृत रूप से कब्जा ही अतिक्रमण कहलाता है। “”
“” किसी की स्वतंत्रता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हथियाना ही अतिक्रमण कहलाता है। “”
वैसे “” अ “” से अनाधिकृत
“” त “” से तरीका
“” क “” से क्रमबद्ध
“” र् “” से रस्साकशी
“” म “” से मौजूदगी
“” ण “” से निर्वहन
“” अनाधिकृत तरीके से क्रमबद्ध रस्साकशी की मौजूदगी का निर्वहन करना भी अतिक्रमण कहलाता है। “”
वैसे “” अ “” से अराजकता
“” त “” से तजवीज़
“” क “” से क्रमानुसार
“” र् “” से रौंदना
“” म “” से मतलबपरस्त
“” ण “” से नियमन
“” अराजकता की तजवीज़ में क्रमानुसार रौंदते हुए मतलबपरस्त नियमन ही अतिक्रमण कहलाता है। ‘”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” कुटिलता में परोक्ष या अपरोक्ष से किसी के हितों पर अंकुश लगाना भी तो अतिक्रमण कहलाता है। “”
“” नापाक इरादों के चलते किसी श्रेष्ठ का स्वामित्व हेतु अधिग्रहण भी तो अतिक्रमण कहलाता है। “”
“‘ अतिक्रमण हर लिहाज से बुरा ही नहीं अनैतिक भी होता है,
व्यवस्थित ढांचे को तहस नहस करना भी तो अधिकतर अतिक्रमण की देन रहा है। “”
These valuable are views on Definition of Encroachment | Meaning of Infringement | Atikraman Ki Paribhasha.
अतिक्रमण की परिभाषा | अतिक्रमण का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 👌👌👌
जब किसी संबंध मे
एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की
व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करता है,
तभी प्रेम संबंधो मे दरार आनी शुरू हो जाती है।।