Tuesday, March 21, 2023

“” भगवान की परिभाषा “” OR “” भगवान क्या है “”

More articles

“” भगवान की परिभाषा “” OR “” भगवान क्या है “”

“” Bhagwan ki Paribhasha “ OR “” Bhagwan Kya hai “”

“” भगवान “”

“” अविरल, अविनाशी, अकल्पनीय अलौकिक ऊर्जा सकारात्मक एवं नकारात्मक भाव का अनवरत रूप से किसी सूक्ष्म अणु या तत्व में समाहित होकर नवनिर्माण【 【 सृजन 】 , क्रियात्मक पुरुस्कार 【 फल 】 व विध्वंस  【 नष्ट 】 करना शामिल हो, वह भगवान है। “”

मेरी नज़र में –
“” जो मानवीय मूल्यों 【 नैतिक मूल्य व आध्यात्मिक मूल्य 】 के साथ जीवन जीने को प्रेरित करे वही भगवान कहलाता है। “”

वैसे “” भ “” से भाग्य
“” ग “” से गुण दोष
“” व “” से वर्तमान
“” न “” से निष्कंटक
“” जो भाग्य में गुण दोष को देख वर्तमान को निष्कंटक बना दे, वही तो भगवान है। “”

दूसरे शब्दों में –

वैसे “” भ “” से भक्ति
“” ग “” से गतिरोध
“” व “” से वैराग्य
“” न “” से निवृत्ति / निर्वाण
“” भक्ति से गतिरोध वैराग्य और फिर निवृत्ति का जो दूर करे, वही भगवान कहलाता है। “”

अन्य शब्दों में –

वैसे “” भ “” से भाग्यविधाता
“” ग “” से गुणातीत
“” व “” से वात्सलय प्रदाता
“” न “” से नवसृजन का अधिष्ठाता
“” भाग्यविधाता, गुणातीत होने पर भी वात्सलय प्रदाता के साथ – साथ नवसृजन का अधिष्ठाता हो तो वही भगवान कहलाता है। “”

सरल शब्दों में –

वैसे “” भ “” से भय से मुक्ति
“” ग “” से गुमान से परहेज़
“” व “” से विद्वेष से छुटकारा
“” न “” से निर्लज्जता से दूरी

“” जो भय से मुक्ति, गुमान से परहेज़, विद्वेष से छुटकारा व निर्लज्जता से दूरी बनवाये रखे, वही आस्था का प्रतीक भगवान कहलाता है। “”

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest