“” दिल की परिभाषा ”” या “‘ दिल क्या है “”
“” Definition of Heart “” or “” Meaning of Dil “”
“” दिल “”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” मृदुलता , मार्मिकता व प्रेम की आसक्ति से युक्त धारणा ही दिल की नुमाइंदगी करती है। “”
वैसे “” द “” से दरियादिली
“” ल “” से लामबद्धता
“” दरियादिली की लामबद्धता जिस विचारधारा में नजर आये तो वह दिल कहलाता है। “”
वैसे “” द “” से दीवानगी का सरूर
“” ल “” से लालसा
“” दीवानगी का सरूर व उसकी लालसा ही विचारशक्ति को दिल बनाती है। “”
वैसे “” द “” से दर्द की रहनुमाई
“” ल “” से लम्बरदारी चाहत की
“” दर्द की रहनुमाई के साथ लम्बरदारी चाहत की जब हो तो भावनाओं का केन्द्र दिल ही तो कहलाता है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” जिस सोच में अति प्रेम, अति लगाव व अति संभाल की वरीयता हो तो वह दिल कहलाता है। “”
“” जज्बात जब तर्क को दरकिनार करते हुए अन्तः स्पर्शी मनोदशा ग्रहण करे तो वह दिल ही कहलाता है। “”
“” विज्ञान जगत में दिल कहीं भी अस्तित्व में नहीं है वह सिर्फ कोमल व अतिसंवेदनशील विचारों का बुद्धि का एक स्तर भर है। जिसे हम साधारणतया दिल कहते हैं। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सटीक व्याख्या 💕💕
जीवन में आपका दिल ही है
जो आपके लिए बिना रुके,
बिना थके काम करता है,
इसलिए दिल को हमेशा खुश रखो,
चाहे फिर वह अपना हो
या अपनों का ।।🙏🙏🙏