Tuesday, March 21, 2023

“” मन की परिभाषा ”” या “‘ मन क्या है “”

More articles

“” मन की परिभाषा ”” या “‘ मन क्या है “”
“” Definition of Mind “” or “” Meaning of Emotion “”

“” मन “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

“” मर्म जब अतिसंवेदनशील व अतिकोमल की स्थिति इख्तियार करे तो वह मन कहलाता है। “”

वैसे “” म “” से महत्वाकांक्षा
“” न “” से न्यूनता की स्वीकृति

“” महत्वाकांक्षा जब न्यूनता की स्वीकृति दे तो वह मन है। “”

वैसे “” म “” से मार्मिक भावनाएं
“” न “” से निरुत्तर

“” मार्मिक भावनाऐं निरुत्तर होने के लिए संकल्पित हो तो वह मन कहलाता है। “”

वैसे “” म “” से मानवीय संवेदनाएँ
“” न “” से निर्बाध, निरन्तर व निश्छल

“” मानवीय संवेदनाएँ जब निश्छल, निरन्तर व निर्बाध संचालित हों तो वह मन कहलाता है। “”

मानस की विचारधारा में –

“” सत्यता, तार्किकता से दूरी के साथ निर्णय की भावविभोर मुद्रा ही मन कहलाता है। “”

“” विचारशक्ति जब अपनत्व, श्रेष्ठ, निजी सुख को महत्ता में वास्तविक दरकिनार करे वही तो मन कहलाता है। “”

“” विज्ञान जगत में मन कहीं भी अस्तित्व में नहीं है वह सिर्फ मार्मिक व भावनात्मक विचारों का बुद्धि का एक स्तर भर है। जिसे हम साधारणतया मन कहते हैं। “”

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
अमर पाल सिंह बराड़
3 months ago

अति सुन्दर

मन चंगा, तो कठौती में गंगा

Sanjay Nimiwal
Sanjay
3 months ago

🙏👌🙏

आज की इस ईर्ष्या भरी दुनियां में,

मन मिलने बङे मुश्किल है ।।

तन चाहे मिट्टी मे मिल जाए ।।।

Latest