Friday, November 7, 2025

Definition of Mistake | गलती की परिभाषा

More articles

गलती की परिभाषा | गलती क्या है
Definition of Mistake | Meaning of Error | Galti ki Paribhasha

“” गलती “”

“” मन, वचन व कर्म द्वारा किन्ही क्रियाकलापों को सुधारने की प्रक्रिया का बीज गलती ही है। “”

“” अव्यावहारिक कार्यनीति की नींव गलती ही होती है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” ग “” से गफ़लतबाज़ी
“” ल “” से लड़खड़ाहट
“” त “” से तर्कयुक्ति

“” गफ़लतबाज़ी व लड़खड़ाहट भरी तर्कयुक्ति गलती को निमंत्रण देती है। “”

वैसे “” ग “” से गफफोड़पन
“” ल “” से लेटलतीफी
“” त “” तारतम्यता

“” गफफोड़पन लेटलतीफी की तारतम्यता गलती को निमंत्रण देती है। “”

मानस की विचारधारा में –

“” हड़बड़ाहट की कार्यशैली में अतार्किक परिणाम गलती कहलाती है। “‘

“” उद्देश्य विरुद्ध घटनाक्रम गलती ही है। “”

—- “” सार्थकता विरूद्ध निर्णय शक्ति का उपहार गलती के रूप में मिलता है। “” —-

“” एक गलती कितनी बड़ी है यह सही समय आने पर उसके लिए चुकाई गई कीमत ही बता ती है। “”

These valuable are views on Definition of Mistake | Meaning of Error | Galti ki Paribhasha
गलती की परिभाषा | गलती क्या है

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

3 COMMENTS

  1. गलती का कारण हमारा स्वभाव और 33 संचारी भावनाओं के कारण ही होता है ,लेकिन उसका परिणाम हमारा भविष्य और दिशा दोनों निर्धारित करते हैं।

  2. 🙏👌🙏

    गलती इंसान के जीवन का एक हिस्सा है,

    इसके बिना अधूरा हर एक किस्सा है।।।

    क्यों कि

    गलती तो होगी ही,

    तभी सुधार सम्भव है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest