“” मरीचिका की परिभाषा “” या “” मरीचिका का अर्थ “”
“” Definition of Optical illusion “” or “” Meaning of Hallucination “””
“” मरीचिका “”
“” प्राकृतिक घटना में दृष्टिभ्रम की स्थिति उत्पन्न होना ही मरीचिका हैं। “”
“” अस्पष्टता की स्थिति में धोखा या छल होने के अहसास होना ही मरीचिका है। “”
वैसे “” म “” से मानसिक असमंजस
“” र “” से रस्साकशी
“” च “” से चंचलता युक्त
“” क “” से कार्यस्वीकृति
“” मानसिक असमंजस की रस्साकशी में भी चंचलतायुक्त कार्यस्वीकृति ही मरीचिका है। “
“” सत्यता से दूर धुँधली और भ्रामक स्थिति की स्वीकार्यता ही मरीचिका है। “”
“” मतिभ्रमित होने पर अधीर होकर कार्य करना भी तो मरीचिका है। “”
“” मरीचिका वास्तविकता से दूर होते हुए भी मानव की वास्तविक ज्ञान की परीक्षा के लिए जरूरी भी है। “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
🙏👌🙏
इस अधूरी दुनिया में पूरे की तलाश,
किसी मृग मरीचिका से कम नहीं ।।
बहुत सुंदर वर्णन
ये जीवन भी एक मारीचिका है
साहब इसमें भ्रामक स्थितियां,छल और कपट है ।।