“” आडम्बर की परिभाषा “” या “” आडम्बर का अर्थ “”
“” Definition of Pomp “” Or “” Meaning of Hypocrisy “”
“” आडम्बर “”
“” हकीकत से दूर में भी वास्तविकता की झलक करवाने की कोशिश आडम्बर कहलाता है। “”
“” अनावश्यक संसाधनों के प्रयोग से कार्य की जटिलता व असहजता का पैदा होना ही आडम्बर कहलाता है । “”
वैसे “” अ “” से आचरण को वास्तविकता से दूर ले जाने की कोशिश हो,
वहाँ बनावटी व संशयी व्यक्तित्व का उभरना तय है ;
“” ड “” से ड्योढ़ी जहां आकांक्षाएं लाँघने लगे ,
वहाँ कन्धों पर आर्थिक भार के साथ मानसिक तनाव होना तय है ;
“” म “” से मान्यताऐं जहां दिनचर्या को ही कुचलने लगे ,
वहां इंसान के साथ मानवीय मूल्यों की कीमत भी गिरने लगती है ;
“” ब “” से बचकानी हरकतें जहां प्रचलन में ज्यादा रहती हों,
वहाँ बढ़ चढ़कर अपने आपको पेश करना स्वभाव में आ ही जाता है ;
“” र “” से रवैया जहां अपनाने में ही जद्दोजहद होने लगे ,
वहाँ अपने आप से परिचय होने में काफी वक़्त निकल जाता है ;
“” वैसे आचरण की हदें जहां ड्योढ़ी पार करने लगे,
वहाँ मान्यताएं व बचकानी हरकतें भी जब सिर चढ़कर बोलने लगती हैं और यही रवैया आडम्बर कहलाता है। “”
“” आडम्बर स्वस्थ समाज में एक कैंसर रोग है जिसका इलाज सिर्फ अपने हाथ में ही है ;
यथास्थिति सदैव आकर्षक तो नहीं रहती परन्तु प्रभावी जरूर रहती हैं “”
“” स्वस्थ मानसिकता समाज के लिए उपयोगी भी है और
“” मानस “” की पूंजी भी । “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना
बहुत सुन्दर