Thursday, April 18, 2024

Definition of Pomp | आडम्बर की परिभाषा

More articles

आडम्बर की परिभाषा | आडम्बर का अर्थ
Definition of Pomp | Meaning of Hypocrisy | Adambar Ki Paribhasha

| आडम्बर |

“” हकीकत से दूर में भी वास्तविकता की झलक करवाने की कोशिश आडम्बर कहलाता है। “”

वैसे “” अ “” से आचरण को वास्तविकता से दूर ले जाने की कोशिश हो,
वहाँ बनावटी व संशयी व्यक्तित्व का उभरना तय है ;
“” ड “” से ड्योढ़ी जहां आकांक्षाएं लाँघने लगे ,
वहाँ कन्धों पर आर्थिक भार के साथ मानसिक तनाव होना तय है ;

“” म “” से मान्यताऐं जहां दिनचर्या को ही कुचलने लगे ,
वहां इंसान के साथ मानवीय मूल्यों की कीमत भी गिरने लगती है ;
“” ब “” से बचकानी हरकतें जहां प्रचलन में ज्यादा रहती हों,
वहाँ बढ़ चढ़कर अपने आपको पेश करना स्वभाव में आ ही जाता है ;

“” र “” से रवैया जहां अपनाने में ही जद्दोजहद होने लगे ,
वहाँ अपने आप से परिचय होने में काफी वक़्त निकल जाता है ;
“” वैसे आचरण की हदें जहां ड्योढ़ी पार करने लगे,
वहाँ मान्यताएं व बचकानी हरकतें भी जब सिर चढ़कर बोलने लगती हैं और यही रवैया आडम्बर कहलाता है। “”

“” अनावश्यक संसाधनों के प्रयोग से कार्य की जटिलता व असहजता का पैदा होना ही आडम्बर कहलाता है । “”

“” आडम्बर स्वस्थ समाज में एक कैंसर रोग है जिसका इलाज सिर्फ अपने हाथ में ही है ;
यथास्थिति सदैव आकर्षक तो नहीं रहती परन्तु प्रभावी जरूर रहती हैं “”

“” स्वस्थ मानसिकता समाज के लिए उपयोगी भी है और
“” मानस “” की पूंजी भी । “”

These valuable are views on Definition of Pomp | Meaning of Hypocrisy | Adambar Ki Paribhasha
आडम्बर की परिभाषा | आडम्बर का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
1 year ago

बहुत सुन्दर

Latest