चिता की परिभाषा | चिता का अर्थ
Definition of Pyre | Meaning of Pyre | Chita Ki Paribhasha
“” चिता “”
“” वह लकड़ी का मचान जहां प्राणी शरीर को राख में बदल दिया जाता है वह चिता कहलाती है । “”
सरल शब्दों में –
“” मानवीय शरीर को भस्मीभूत करने हेतु सामग्री स्थल का चुनाव ही चिता है । “”
वैसे “” चि “‘ से चिरनिंद्रा जहां प्राप्त होने पर प्राणी शरीर को जलाया जाता हो ,
वहां सनातन संस्कृति की प्रधानता होना तय है ;
“” ता “” से ताना बाना बुनना जहां जीवन शैली से विलुप्त हो जाए,
वहां प्राणित्व का शैया पर जाना तय हो जाता है ;
वैसे चिरनिंद्रा पर तानाबाना जीवन से जहां विलुप्तता हो ,
वहां अंतिम संस्कार हेतु स्थूल शरीर स्थल ही चिता कहलाती है ;
“” चिता जीवन में एक बार ही नहीं मिलती है ,
चिंता मानवीय शरीर को हर क्षण चिता कि ओर अग्रसर करती है । “”
These valuable are views on Definition of Pyre | Meaning of Pyre | Chita Ki Paribhasha
चिता की परिभाषा | चिता का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
यथार्थ
एवं सटीक
चिंतन करो, चिंता नहीं,,
नये विचारों को जन्म दो ।।