“” मान की परिभाषा ”” या “‘ मान क्या है “”
“” Definition of Reputation “” or “” Meaning of Value “”
“” मान “”
“” जब किसी के सम्मुख वाजिब प्रतिकार भी न किया जाये तो वहां मान ही है।””
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
वैसे “” म “” से मौजूदगी
“” न “” से नाज
“” मौजूदगी पर नाज़ होने लगे तो वह मान ही कहलाता है। “”
वैसे “” म “” से महत्वत्ता / महत्ता
“” न “” से निरुत्तर / निःशब्द
“” महत्ता के सामने जब कोई निरुत्तर हो तो वह भी मान ही कहलाता है। “”
वैसे “” म “” से महिमामंडन
“” न “” से नतमस्तक
“” महिमामंडन के समक्ष नतमस्तक होना भी मान देना कहलाता है। “”
मानस की विचारधारा में –
“” श्रद्धा या अतिप्रेम के सम्मुख निःशब्द रहना मान ही कहलाता है। “‘
“‘ सामर्थ्यवान होते हुए भी किसी के समक्ष निरुत्तर रहना भी मान ही कहलाता है। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
सुन्दर व्याख्या 👌👌
दिल से किसी का आदर करना,
जिसमे अपनापन हो।