Saturday, March 25, 2023

“” शोध की परिभाषा ”” या “‘ शोध क्या है “”

More articles

“” शोध की परिभाषा ”” या “‘ शोध क्या है “”
“” Definition of Research “” or “” Meaning of Experimentation “”

“” शोध “”

“” नवसंचार हेतु सृजनात्मक शक्ति प्रेरणा ही शोध है। “”

“” नवांश हेतु वैज्ञानिक दृष्टि से किये गये प्रयोग ही शोध कहलाते हैं। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” श “” से शिरोधार्य
“” ध “” से धर्मपरायणता

“” शिरोधार्य हेतु धर्मपरायण कार्यशैली ही शोध है। “

वैसे “” श “” से शुद्धता
“” ध “” से धारण

“” शुद्धता को धारण करने हेतु अन्तोगत्वा प्रयासरत कदम ही शोध कहलाते हैं। “”

मानस की विचारधारा में –

“” बदलाव की बयार हेतु क्रमबद्ध, सुनियोजित व सृजनशील तर्कयुक्ति ही शोध है। “‘

“‘ संसाधनों को समयानुसार प्रयोग की बेजोड़ तकनीक शोध का ही परिमाण है। “”

“‘ वास्तविकता को करीब से जानने की विधिवत प्रक्रिया ही शोध है। “”

—– “” शोध वह अस्त्र है जो खुद के लिये ही नहीं सर्वस्व हेतु सम्भावनाओं के द्वार खोलने के साथ साथ व्यवस्था को तार्किक व आधुनिक भी बनाता है। “” —–

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
4 months ago

Nice 👌👌

आज के समय में अपनों के बीच,

अपने को पहचान लेना भी एक शोध है।

Latest