आरक्षण की परिभाषा | आरक्षण का अर्थ
Definition of Reservation | Meaning of Shelter | Aarakshan Ki Paribhasha
“” आरक्षण “”
“” किसी व्यक्ति या वर्ग को समूह में से कुछ हद तक को सरंक्षित कर उसे लाभ पहुंचाना ही आरक्षण कहलाता है। “”
“” वर्ग संघर्ष को कम करने के लिये कुछ पिछड़े वर्गों की हिफाजत करना ही आरक्षण कहलाता है। “”
वैसे “” अ “” अनुशंसा
“” र “” से रहनुमाई
“” क्ष “” से क्षत्रियत्व
“” ण “” से निर्वहन
“” अनुशंसा में रहनुमाई हेतु क्षत्रियत्व का निर्वहन करवाना ही आरक्षण कहलाता है। “”
वैसे “” अ “” से अवसर विशेष
“” र “” से रखवाली
“” क्ष “” से क्षमतानुरूप
“” ण “” से नीति रीति का पालना
“” अवसर विशेष की रखवाली में क्षमतानुरूप नीति रीति की पालना करवाना ही आरक्षण कहलाता है। ‘”
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” समुदाय की करुण पुकार में कुछ वर्ग विशेष को कष्ट से विमुक्त करने हेतु उसे निगरानी में रखना ही आरक्षण कहलाता है। “”
“” कर्त्तव्यों के निर्वहन पर भी समानता के अधिकार की प्राप्ति दिलाने हेतु कुछेक का देखरेख / हितों को बनाये रखना भी आरक्षण ही कहलाता है। “”
“‘ आरक्षण बुरा नहीं है, पर इसको लागू करने का प्रावधान उचित, नियमित व सीमित समयावधि के लिए हो । “”
These valuable are views on Definition of Reservation | Meaning of Shelter | Aarakshan Ki Paribhasha
आरक्षण की परिभाषा | आरक्षण का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 👌👌
जो मेहनत करते हैं Forward होने के लिए,,
उन्हे Backward बनने की जरूरत ही नहीं।।