Definition or Meaning of Shastra “” शास्त्र की परिभाषा “”
“” शास्त्र “”
“” किसी विषय वस्तु पर केंद्रित अनुसंधानिक पौराणिक अभिलेख ही शास्त्र कहलाते हैं। “”
“” किसी क्षेत्र विशेष के क्रमानुगत विकास को सैद्धांतिक अमली जामा पहनाना ही शास्त्र बनाता है। “”
वैसे मानस के अंदाज में –
“” श “” से शिक्षार्थ बिंदु
“” स् “” से सैद्धांतिक नियम
“” त्र “” से त्रिप्रक्रिया 【 विश्लेषण, संश्लेषण और लेखनीबद्ध 】
“” वैसे से शिक्षार्थ बिंदु जहां सैद्धांतिक नियम के साथ त्रिप्रक्रिया 【 विश्लेषण, संश्लेषण और लेखनीबद्ध 】 से गुजर जाये उसे शास्त्र कहते हैं। “”
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।