हिंसा की परिभाषा | हिंसा का अर्थ
Definition of Violence | Meaning of Brutality | Hinsa Ki Paribhasha
| हिंसा |
“” मानसिक या शारीरिक रूप से क्षति पहुंचना ही हिंसा है। “”
“” मन, वचन व कर्म से किसी को सिर्फ रक्तरंजित ही नहीं अपितु आहत करना ही हिंसा है। “”
वैसे “” ह “” से हानि
“” न् “” से नाश
“” स “” से स्वीकार्यता
“” हानि या नाश की स्वीकार्यता जहां हो वह हिंसा है। “
वैसे “” ह “” से हकपरस्ती
“” न् “” से नफ़रत
“” स “” से संकीर्ण सोच
“” हकपरस्ती व नफ़रत की संकीर्ण सोच का नंगा नृत्य ही हिंसा है। “
सामान्य परिप्रेक्ष्य में –
“” डर, भय और अराजकता का माहौल ही हिंसा है। “”
“” स्वार्थ सिद्धि में अन्य को किसी भी रूप से ठेस या असहज करना भी तो हिंसा ही है। “”
“” किसी को बेवजह अधिकारों से वंचित करना भी तो हिंसा है। “”
“‘ हिंसा का मतलब किसी की बर्बरता पूर्वक हत्या या चोटिल करना ही नहीं है,
अपितु हकीकत को जानकर भी वंचित को उसके हक से महरुम करना भी हिंसा है। “”
These valuable are views on Definition of Violence | Meaning of Brutality | Hinsa Ki Paribhasha
हिंसा की परिभाषा | हिंसा का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सटीक व्याख्या 👌👌
जिस दिन विलाप
प्रेम के दायरे से बाहर आ जाता है,,
उस दिन से वह प्रेम
हिंसा में बदल जाता है।।