“” Definition of Waiting “” or
“” Impatient with Introducing Gentleness “”
“” इंतजार की परिभाषा “” या
“” बेसब्री के साथ सौम्यता का परिचय “”
इंतजार करना साहब कौनसा आसान है ,
इस क़दर जो हमें बेबसी व बैचैनी ने बताया ;
पल जब हसीन हो तो खुशनुमां एहसास ,
दुःख की घड़ी में कलेजा भी मुँह को आ जाता है :
इंतजार में “”इ”” से इश्क़ में इक़रार जहां होता है ,
खाली वक़्त भी वहां एक अनकहा मीठा अहसास कहलाता है ;
“”न”” से निभाना में ऐतबार जहां होता है ,
वहां व्यवहार ही एक नया आयाम होता है ;
“”त”” से तहज़ीब का ख्याल जहां होता है ,
वहां रिश्ते दस्तबस्तुर तरो ताजा व माकूल रहते हैं ;
“”ज”” से जहनियत में विश्वास जहां रखते हैं ,
अक्लमंद हमेशा वहीं अपनत्व जताने में ही लगा रहता है ;
“”र”” से रजामंदी में सब कारोबार जहां होता है ,
शादी हो या साझेदारी बस उसी में सहमति ही सबका आधार होता है ;
इश्क़ निभाना तहजीब व जहनियत के साथ रजामंदी में जहां होता है ,
वहां मानस “” ऐतबार की दूजी मूर्त बस एक मायने में इंतजार “” ही होता है ;
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
सुन्दर अभिव्यक्ति🙏👌🙏
हम उम्मीद के चिराग रोज जलाते है….
शायद इस जीवन मे,
उनसे मिलने का इंतजार खत्म हो जाए।।।