Sunday, November 10, 2024

 Definition of Waiting | बेसब्री के साथ सौम्यता का परिचय

More articles

इंतजार की परिभाषा | बेसब्री के साथ सौम्यता का परिचय
Definition of Waiting | Meaning of Waiting | Intjaar Ki Paribhasha

| इंतजार | बेसब्री के साथ सौम्यता का परिचय |

इंतजार करना साहब कौनसा आसान है ,
इस क़दर जो हमें बेबसी व बैचैनी ने बताया ;

पल जब हसीन हो तो खुशनुमां एहसास ,
दुःख की घड़ी में कलेजा भी मुँह को आ जाता  है :

इंतजार में “”इ”” से इश्क़ में इक़रार जहां होता है ,
खाली वक़्त भी वहां एक अनकहा मीठा अहसास कहलाता है ;

“”न”” से निभाना में ऐतबार जहां होता है ,
वहां व्यवहार ही एक नया आयाम होता है ;

“”त”” से तहज़ीब का ख्याल जहां होता है ,
वहां रिश्ते दस्तबस्तुर तरो ताजा व माकूल रहते हैं ;

“”ज”” से जहनियत में विश्वास जहां रखते हैं ,
अक्लमंद हमेशा वहीं अपनत्व जताने में ही लगा रहता है ;

“”र”” से रजामंदी में सब कारोबार जहां होता है ,
शादी हो या साझेदारी बस उसी में सहमति ही सबका आधार होता है ;

इश्क़ निभाना तहजीब व जहनियत के साथ रजामंदी में जहां होता है ,
वहां मानस “” ऐतबार की दूजी मूर्त बस एक मायने में इंतजार “” ही होता है ;

These valuable are views on Definition of Waiting | Meaning of Waiting | Intjar Ki Paribhasha
इंतजार की परिभाषा | बेसब्री के साथ सौम्यता का परिचय

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

1 COMMENT

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
1 year ago

सुन्दर अभिव्यक्ति🙏👌🙏

हम उम्मीद के चिराग रोज जलाते है….

शायद इस जीवन मे,

उनसे मिलने का इंतजार खत्म हो जाए।।।

Latest