Monday, March 20, 2023

“‘” यन्त्र की परिभाषा या भावार्थ “”

More articles

Definition of Yantra

“‘” यन्त्र की परिभाषा या भावार्थ “”

“” डराने, यातना, मृत्युदंड या विध्वंस के उद्देश्य को साधने हेतु ऊर्जा का अन्य स्रोत/ तकनीकी विधि से प्रयोग का माध्यम ही यंत्र है “”

“” मानसिक व शरीरिक पीड़ा पहुंचाने में किसी निर्जीव/ सजीव को हथियार बनाने की योजनाबद्ध शैली का अमुक औजार ही यंत्र है। “”

वैसे “” य “” से योजनाबद्ध जहां कार्य पद्धति की प्राथमिकता बन जाये,
वहाँ कार्यकुशलता व सजगता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ना लाजमी हो जाता है ;
“” न् “” से न्यौछावर जहां परम्परा में शुमार होने लगे,
वहाँ लक्ष्य के प्रति समर्पण व निष्ठा देखने लायक होती है;

“” त्र “” से त्रिशूल जहां जीवन पथ से भटकाने लगे,
वहाँ 【त्रिशंकु】 जुनून भी कई सन्दर्भो में मशाल के समान प्रतीत होने लगता है ;
यानि योजनाबद्ध न्यौछावर जहां लक्ष्य के प्रति समर्पित हो तो,
वहाँ त्रिशूल 【 दैहिक, दैविक व भौतिक दुःख 】को मिटाने के लिए समस्त ऊर्जा का अन्य माध्यम द्वारा प्रयोजन को सिद्ध करने की कला ही यंत्र है।

मानस विचारधारा में “” यंत्र “”

“” यथार्थ, तकनीक व तर्कशास्त्र पर आधारित कार्ययोजना द्वारा ध्येय 【त्रिशूल (मानसिक, शरीरिक व भौतिक कष्ट) 】 को साधने में आत्मशक्ति , विश्वास का सफलतापूर्वक प्रदर्शन की कला / औजार ही यंत्र है। “”

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – समाज में ऊंच नीच , जाति पांति लिंगात्मक भेदभाव का विरोध करते हुए मानस पंथ की समानता की विचारधारा को परिलक्षित करना।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
ONKAR MAL Pareek
Member
11 months ago

जीवन में यंत्र की अपनी भूमिका है । ये मनुष्य को सभ्य शालीन और अनुशासित बनाए रखने के लिए जरूरी भी है ।

Latest