Monday, March 20, 2023

“” युवा की परिभाषा ”” या “‘ युवा क्या है “”

More articles

“” युवा की परिभाषा ”” या “‘ युवा क्या है “”
“” Definition of Young  “” Or “” Meaning of Teenage “”

“” युवा “”

“” यौवन की वरणावस्था ही युवा कहलाती है। “”

“” नवचेतना, युक्तियुक्त व निश्चयबद्ध कार्यपद्धति काल ही मानवीय जीवन में युवा कहलवाता है। “”

वैसे “” य “” से योजनाबद्ध जहां कार्यप्रकृति की शैली में समा जाये,
वहाँ कार्यप्रबन्धन का जवाबदेही भी होना तय है;
“” व”” से वचनबद्ध जहां नेतृत्व अपने दायित्वों के प्रति बना रहता है,
वहाँ न्याय, समानता व सुरक्षा का वातावरण मिलना आश्चर्य के विषय में नहीं आता;

वैसे “” योजनाबद्ध जहां वचनबद्ध हो जाये,
वहाँ नूतन विचार धारणकर्ता ही युवा कहलाता है। “”

“” बोधगम्यता के साथ यलगार लेने की योग्य आयु सीमा ही प्राणित्व को युवा दर्शाती है। “”

मानस की विचारधारा में –
“” उम्र का पड़ाव जहां अनुसंधानिक, सृजनशील व दूरदर्शी सोच के साथ सकारात्मक, सहयोगार्थ व सुनियोजित कार्यपद्धति की प्राथमिकता या बहुलता हो तो वह युवा है।””

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – समाज में युवा होने प्रेरणादायक मुहिम के अग्रसर होने में स्वयं का योगदान।

2 COMMENTS

guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
5 months ago

सटीक व्याख्या 🙏👌🙏

आज का युवा ——-

वो नादान है, और बड़ों सा दिमाग रखता है।

खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है।।

Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
4 months ago

अति सुन्दर व्याख्या

Latest