Meaning of Buy / kharidne ka Arth
“” खरीदना एक व्यवहारिक जरूरत या
आलस्य का सौदा या
“” नव निर्माण की प्रक्रिया का आधार स्तम्भ “” “”
‘” खरीद भी एक तरह बेचान की मौन स्वीकृति है। “”
“‘ हो भी क्यों न हो,
यह हमारी आदत की परिचायक भी तो है। “”
खरीद को बढ़ावा देते निम्न बिंदु –
★ सकारात्मक दिशा में —
1 . आरामदेहिता से मिला भोजन हो या वित्त सम्बंधित मार्गदर्शन की आकांक्षा
— रेस्टोरेंट , कोचिंग संस्थान या चिटफंड कंपनी या नेटवर्किंग कम्पनी या सत्यापित वित्त सलाहकार
2. स्वस्थ, सुंदर और बेहतर दिखने की चाह
— योग या चिकित्सा केंद्र , कॉस्मेटिक के साथ फैशन व दूरसंचार इंडस्ट्री और सजावट के घर व प्रतिष्ठान निर्माण इंडस्ट्री
3 . रोजगार या मौजमस्ती की चाह
— बेसिक शिक्षा व व्यवसायिक तकनीकी प्रोग्राम, नये नये बिजनेस मॉडल , होटल , यातायात 【 निजी वाहन 】 व पर्यटन उद्योग के साथ साथ एग्रीकल्चर उद्योग
नकारात्मक दिशा में
4 . अश्लीलता व मदमस्त होने की चाह।
—- पोर्न, जिस्मफरोशी व नशे के व्यापार में वृद्धि से सामाजिक ताने बाने में विकृत मानसिकता अधिकता होने का भय।
5 . दबंगई, गैंगस्टर या फिर अलगाववाद के साथ सत्ता संघर्ष की चाह
—-जातिवाद, सम्प्रदायवाद से क्षेत्रवाद का बढ़ता ख़तरा, हथियार का उत्पादन , जैविक व रासायनिक हथियारों की होड़ भी बढ़ेगी।
★★ “” यह कटु सत्य है बिना खरीद के नव निर्माण की कल्पना बेकार है। “” ★★
“” *हमारी चाह ही भविष्य के समाज का निर्माण की नींव* “”
“” “” किसी व्यक्ति, परिवार या देश की भुगतान क्षमता ही उसके अस्तित्व की कहानी बयां करते हैं। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
nice thinking
nice
REALLY GOOD
🙏👌🙏
अच्छे व्यवहार का कोई..
आर्थिक मूल्य भले ही ना हो..
पर करोड़ों दिलों को खरीदने…
की शक्ति रखता है ।।।