Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Law of Creation | सृष्टि का नियम या फिर खुद मेहनत पर भरोसा

More articles

खुद मेहनत पर भरोसा | सृष्टि का नियम का अर्थ
Meaning of Law of Creation | Definition of Law of Creation | Srishti Ke Niyam Ki Paribhasha

The law of creation or rely on Hard Work itself

| सृष्टि का नियम या फिर खुद मेहनत पर भरोसा |

क्या करने का सोचा था कभी,
अब क्या अजब सा कर चला हूँ ;
चढ़ना था जब ऊपर पहाड़ पर,
घाटियों की खूबसूरती में ही कहीं खो चला हूँ ;

ढेरों काम के ताने बाने बुने थे हमने,
बड़ी अजीबोगरीब कश्मकश अब मैं फंस चला हूँ ;
मानो मकड़ी ने जाल बुना था कभी,
किसी तरह मैं भी उसी में उलझ चुका हूँ ;

सफलता के दरवाजे खोलने में बहुत यत्न किये थे जो हमने,
हर प्रयत्न में जी तोड़ संघर्ष भी अब कर चला हूँ ;
धोखा दिया जो मुकद्दर ने हर बार की तरह,
किस्मत से फिर भी दो दो हाथ कर चला हूँ ;

जनूँ ने फिर से झोंक दिया मेहनत की भट्टी में हमको,
अब कामयाबी से ज्यादा दूर भी भला कहाँ रह चला हूँ ;
कठिन डगर है जरूर मंजिल की ,
भरोसा है मुझे जो अथक प्रयासों के बल पर, मुझे अकेले ही निकल पड़ा हूँ ;

सारी उम्र ही गुजार दी संघर्ष के मैदान पर हमने जो,
अब कुछ पल संजोए यारों संग बैठ ही चला हूँ ;
निश्चित ही जीत एक दिन मिलेगी जरूर हमको,
सृष्टि नियम के साथ अब सिर्फ खुद पर ही जो भरोसा कर चला हूँ ।

These valuable are views on Meaning of Law of Creation | Definition of Law of Creation | Srishti Ke Niyam Ki Paribhasha
खुद मेहनत पर भरोसा | सृष्टि का नियम का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।

6 COMMENTS

  1. लाजवाब रचना
    श्रीयुत मानस जी,
    आपकी रचनाएं पढ़कर

    संबल और हिम्मत मिलती है ।।👍👍🙏🙏💐💐

  2. जीवन एक संघर्ष है,

    परन्तु धैर्य और साहस जैसे गुणों के साथ..

    इसे एक महान यात्रा में बदला जा सकता है ।।।

    GO AHEAD

    AND

    KEEP IT UP

Leave a Reply to Amar Pal Singh Brar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest