Tuesday, September 30, 2025

Meaning of Love | इश्क एक जनून भी है और इबादत भी

More articles

इश्क एक जनून | इश्क एक इबादत
Meaning of Love | Love is a Passion | Love Ki Paribhasha

| इश्क एक जनून भी है और इबादत भी |

अजीब दास्ताँ आजकल जो एक निकल पड़ी ,
जो खुद ही अधूरे हैं फिर भी उनके पीछे ही दुनिया पड़ी ;

उनके नाम के अहसास होते भर से ही सांसें भी रूकी हैं पड़ी,
इस खुमारी को लिये कई टोलियाँ लम्बी कतार में हैं खड़ी ;

वो कहता है डूब करके तो देखो मुझमें एक घड़ी,
इस कदर चढ़ा जनूँ कि अब उसे ही पार करने की सबको पड़ी ;

गोता लगाकर देखा तो लगा कि वास्तव में एक खूबसूरत जन्नत ही पड़ी ,
फिर क्यों लगा मुझको उसके लिये एक और मन्नत इंतजार में खड़ी ;

कहता है वो मेरा काटे को तो दरबदर होना पड़ा या फिर उसका नाम दूजा ही पड़ा,
फिर भी न क्यों हर कोई इस अमृत की चाह में आँखे गढ़ाये खड़ा ;

अधूरे अक्षर से बना “”इश्क़ “” मेरा नाम है पड़ा ,
मुझे पूरा करने वालों को कभी पागल बनना पड़ा ; नहीं तो कभी मरना भी पड़ा।

सन्देश –
“” इश्क तो इबादत है ज़नाब ,
प्राणित्व से हो तो दुनिया खूबसूरत ;
और वासना, तत्व या उपभोग से हो जंजीर नजर आती है। “”

These valuable are views on Love is a Passion | Meaning of Love | Love Ki Paribhasha
इश्क एक जनून | इश्क एक इबादत

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

7 COMMENTS

  1. इश्क एक ऐसा अहसास

    जो पता नहीं

    कब

    किससे ( सभी संज्ञा शब्द) हो जाए।

    कुछ पल के लिए भी और जीवन भर के लिए भी

  2. बस ये ही तो हो नहीं रहा गुरु जी अगर लग जाएं लग्न तो दुनिया सारी अपनी ही लगने लगे

    • अपने कर्म से प्रेम करो और अपने हित के साथ दूसरे की भावनाओं को हृदय में स्थान दोगे, तो फर्क दिखने लगेगा मोहन लाल जी |

Leave a Reply to Mohan Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest