पथ की परिभाषा | पथ का अर्थ
Definition of Path | Meaning of Path | Path Ka Arth
“” Path “”
“” वैसे गंतव्य स्थान तक पहुंचने की कवायद भी पथ ही तो है। “”
“” असमंजस को धत्ता जताते हुए निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच भी तो पथ ही है। “”
P – Priority Based 【 प्राथमिकता आधारित 】
A – Accountable for Attributes 【 गुणों के प्रति जवाबदेह 】
T – Target Oriented 【 लक्ष्योन्मुख 】
H – Helpful with Criticisms 【 आलोचना में भी मददगार 】
“” वैसे प्राथमिकता आधारित गुणों के प्रति जवाबदेह होकर लक्ष्योन्मुख व आलोचना में भी मददगार साबित हो तो वह पथ कहलाता है। “”
“” नये की शुरुआत हेतु सच्ची व वास्तविक सलाह पथ ही तो है। ””
These valuable are views on Definition of Path | Meaning of Path | Path Ka Arth.
पथ की परिभाषा | पथ का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।
Hi
“दिशाहीन व्यक्ति कितनी ही गति से दौड़ क्यों ना लगा ले।
वह किसी भी मंजिल तक पहुँच नहीं पता है।
किसी भी पाथ पर दौड़ लगाने से पूर्व…
मंजिल को तय करना, अत्यंत अवश्य होता है।”
महेश सोनी