कलम की परिभाषा | तरन्नुम का अर्थ
Meaning of Writing | Definition of Pen | Kalam Ki Paribhasha
“‘ कलम नहीं तो तरन्नुम “”
अमृत की चाह में जब निकल पड़ा हूँ कुछ यूँ ,
सारा जहाँ अब अपना सा घर लगने लगा ;
जात धर्म, ऊँच नीच छोड़ प्रकृति से ही प्रेम अब करने लगा कुछ यूँ ,
दोस्त रहबर भी नहीं पराया भी अजीज़ सा अब लगने लगा ;
रोशन ऐ चिराग करने की जिम्मेदारी ली है अपने कंधों पर कुछ यूँ ,
ज्ञान व शिक्षा के प्रचार प्रसार की एक कलम सी लगने लगा ;
चला हूँ दूरियाँ मिटाने इंसानों की कुछ यूँ,
गलतफहमियों के सामने मेरे प्यार, विश्वास व समर्पण का अब असर दिखने लगा;
धर्मान्धता मिटाने में सत्यपथ का नशा चढ़ा बस कुछ यूँ ,
भरे गुलिस्ताँ में भी बंदा परवर अब कच्ची कली की तरह खिलने लगा ;
मेरी पाक व सच्ची नादानी का हिसाब होगा जिंदगी के आखिर के पलों में कुछ यूँ ,
सबकी दुआओं में मरने के बाद भी आशा है जिंदा रहने लगूँगा ;
“” दुनिया याद रख रखेगी हमारी शख्सियत को कुछ यूँ ,
ज्यादातर सवाल के जवाब वरना नजरिया ही जरूर छोड़ जाऊँगा ;
हम मिट्टी नहीं विचारों की श्रृंखला हैं जनाब कुछ यूँ ,
भविष्य में एक शिक्षा की कलम नहीं तो बेबाक गायकी की तरन्नुम जरूर बन जाऊँगा । “”
“” आज शिक्षा को तार्किक, व्यावहारिक के साथ जीवंत बनाने की जरूरत है। “‘
इस आवाज को ताकत प्रदान करें।
These valuable are views on Meaning of Writing | Definition of Pen | Kalam Ki Paribhasha
कलम की परिभाषा | तरन्नुम का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति
Nice
कुछ ख़ास है अंदाजे बयां
It will done because of you.
बिल कुल सही बात है गुरु जी
thanks
यह तो शुरुआत है, आपने कुछ ख्याबों को जकड़ा है,,
ख्यालों से पहचान है, अभी तो आपने कलम को पकड़ा है।
So inspirational speech with poem
क्या बात है बहुत खूब , आज तो दिल छू लिया आपने अपनी लेखनी का प्रयोग करके । मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे ताकी आप इस संसार को कुछ अलग से सीखा और दिखा सको ।
Thanks For Appreciation and wish. Today I am Because of you all. Please always with live.
My pleasure
अपना प्यार और साथ बनाये रखियेगा|
Nice
Nice thought