“” Nakshe Ki Paribhasha / नक्शे की परिभाषा व अर्थ “”
“” ऐसी क्रियात्मक प्रक्रिया जो भविष्य की संकल्पना को मूर्त देने हेतु रेखांकित होती है तो वह नक्शा यानि डिजाइन कहलाता है। “”
“” सोच को जमीनी हकीकत में बदलने हेतु चित्रांकन ही नक्शा यानि डिजाइन कहलाता है। “”
मानस के अंदाज में –
“” न “” से नियमन
“” क् “” से क्रियान्वयन
“” श “” से शर्त सहित रेखाचित्र
“‘ वैसे नियमन व क्रियान्वयन हेतु शर्त सहित रेखाचित्र ही नक्शा कहलाता है। “”
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
so good and realistic