Tuesday, March 21, 2023

“” आदर की परिभाषा ”” या “‘ आदर क्या है “”

More articles

“” आदर की परिभाषा ”” या “‘ आदर क्या है “”
“” Definition of Respect “” or “” Meaning of Honor “”

“” आदर “”

“” किसी व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व को बनाये रखने में सहजता के साथ सहयोग ही आदर कहलाता है। “”

“” किसी प्रिय के आत्मसम्मान व स्वाभिमान को सरंक्षित करने के लिए सामान्य परिस्थितियों में व्यवहार विरुद्ध चुप्पी भी आदर ही कहलाता है। “”

“” किसी के प्रति प्रेमपूर्वक व भावविह्वलता में आत्मसम्मान के साथ तनिक समझौता भी आदर कहलाता है। “”

सामान्य परिप्रेक्ष्य में –

वैसे “” अ “” से अनुकम्पा
“” द “” से दृष्टि
“” र”” से रीझ

“” अनुकम्पा दृष्टि की रीझ जहां हो वह आदर कहलाता है। “”

वैसे “” अ “” से आदर्शयुक्त
“” द “” से दुलारा
“” र”” से रिश्ता

“” आदर्श व दुलार भरा रिश्ता ही आदर का आधार है। “”

मानस की विचारधारा में –

“” प्रेम व सौहार्द्र में समर्पण भी आदर कहलाता है। “”

“” नम्रता व सत्कार युक्त व्यवहार भी आदर है। “‘

—- “” अपने से द्वितीय होने पर श्रद्धा भाव आदर ही कहलाता है। “” —-

“” आदरपूर्वक आचरण करना भारतीय संस्कृति का परिचायक भी है और मानवीय संवेदनाओं के लिए जरूरी भी। “‘

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 COMMENT

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 months ago

सुन्दर अभिव्यक्ति👌👌🙏

आदर करो उनका,

जिसने अपनी व्यस्तता में…

आपके लिए समय निकाला हो।।

Latest