Sunday, October 6, 2024

Definition of Separation | अलगाव की परिभाषा

More articles

अलगाव की परिभाषा | अलगाव का अर्थ
Definition of Separation | Meaning of Isolation | Algav Ki Paribhasha

“” अलगाव “”

“” जब विचारों की असहमति के विरुद्ध नई टकराव की राह का इस्तकबाल करना ही अलगाव कहलाता है। “”

“” असन्तुष्टि में स्वंय के विचार की सिद्धि की प्रबलता में अकल्पनीय, विरोधाभासी व विध्वंसक कदम ही अलगाव है। “”

“” हर मुश्किल या वजूद को दरकिनार करते हुए परस्पर सत्ता विरुद्ध सफर का विकल्प ही अलगाव है। “”

वैसे “” अ “” से अलोकतांत्रिक जहां व्यवस्था बनी रहती है,
वहाँ दमन व तानाशाही का दौर अक्सर देखा गया है;
“” ल “” से लामबद्धता जहां और जब भी विद्यमान हुई,
वहाँ आंदोलन, घेराव इत्यादि की प्रक्रिया होना स्वभाविक हो जाती है ;

“” ग ” से गर्दिश जहां कार्यशैली का हिस्सा बन जाये,
वहाँ कुशल प्रबंधन या नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगते हैं ;
“” व “” से वजूद जहां पर दांव पर लगा दिया जाये,
वहाँ जीवन में अनिश्चितता के साथ असुरक्षा का माहौल बना रहता है;

“” वैसे अलोकतांत्रिक लामबद्धता जहां गर्दिश में खुद के वजूद को डाल दे,
वहाँ सनक की पराकाष्ठा ही अलगाव कहलाता है। “”

अलगाव क्षेत्र या विचारधारा के हिसाब से अपना प्रतिनिधित्व व्यक्त करता है।
इसीलिए यह किसी के लिए उचित और दूसरे के अवरोध व आतंक का पर्याय भी बन जाता है।

अतः विषयवस्तु का चुनाव बेहद कुशलता , बुद्धिमत्ता व तार्किकता से ही लेना चाहिए।
यही “” मानस “” का संदेश भी है और सामाजिक जरूरत भी।

These valuable are views on Definition of Separation | Meaning of Isolation | Algav Ki Paribhasha
अलगाव की परिभाषा | अलगाव का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु प्रकृति के नियमों का यथार्थ प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध योगदान देना।

2 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
2 years ago

स्टीक एवं समावेशी व्याख्या

Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

अलगाव……

ना अपने पास हूँ,

ना तेरे साथ हूँ ,,,,

बहुत दिनों से,

मैं यूं ही उदास हूँ ।।।

Latest