प्यार का इजहार | प्यार का अर्थ
Meaning of Expressing Love | Definition of Love | Love Ki Paribhasha
| Expressing Love |
| प्यार का इजहार |
सोचा अब फिर से
इश्क़ का इक़रार कर लूँ ,
घुटनों के बल फिर से
दौड़ लगा लूँ ,
बिन पतवार
कश्ती चला लूँ,
बिन पंखों के ही
खुले आसमां में उड़ लूँ ,
फिर चाँद सा मुखड़ा
फ़ुर्सत से निहार लूँ,
उनकी उलझी ज़ुल्फों को फिर
अपने हाथों से सवांर दूं ,
उसके जीवंत सपनों को
अपनी आँखों में बसा लूँ,
छीनी हथोड़े से पत्थर पर
उसकी सूरत कुरेद दूं ,
तारों की ओढ़नी फिर से
उसे जो उढा दूं ,
अपनी आँखों में उसको
उसका ही चेहरा दिखा दूं ,
सुंदर से चेहरे पर
चाँद की बिंदिया फिर से सजा दूं ,
स्वागत में उसके कदमों में
जन्नत ही बिछा दूं ,
चलो आज फिर से
उसे एक बार प्यार का इज़हार कर दूं ।
These valuable are views on Meaning of Expressing Love | Definition of Love | Love Ki Paribhasha
प्यार का इजहार | प्यार का अर्थ
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।
Wah ji
Nice Expression😊
जितना जल्दी हो सके…..
प्यार का इजहार कर देना चाहिए,
एक बार करें चाहे सौ बार करें ।।।
Great