वहम की परिभाषा | भ्रम के शिकार का अर्थ
Meaning of Misconception| Victims of Delusion | Vaham Ki Paribhasha
Victim of Confusion
| वहम कहे या भ्रम के शिकार |
शख्सियत देख जो हमारी,
लोगों को लगा जो शौक कि भ्रम पालने का कुछ यूँ ;
प्रकृति सँग सहयोग, सेवा व समर्पण को ठीक से समझ भी न पाये थे हम,
जानवरों से लगाव की देख खुमारी,
जंगली शेर को लाने की तैयारी में भी जुट गए कई ;
पढ़ने का हुनर अभी पूरा आया भी न था,
पढ़ाने की ललक देख, व्याख्याता हेतु नियुक्ति भेज दिये कई ;
अपनी जमीन अभी खरीदी भी न थी ,
बंगले के जिक्र ने , भिजवा दिये न जाने कितने राज मिस्त्री व बढ़ई ;
घुटने के बल चलना अभी सीखा ही था हमने ,
दौड़ की चाह भर में, मैराथन में भाग लेने हेतु नाम लिखवाने चले गए चन्द भाई ;
अभी पूरा कलाम बोलना जाना भी न था मानस हमने,
शायरी का मिजाज ही जान, मुशायरा रख आमंत्रित करने हेतु पर्चे भी बाँट रहे थे मेरे कई अजीज़ मुद्दई।
These valuable are views on Meaning of Misconception| Victims of Delusion | Vaham Ki Paribhasha
वहम की परिभाषा | भ्रम के शिकार का अर्थ
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।